Home उत्तर प्रदेश सुबह-ए-बनारस का आडवानी ने उठाया लुफ्त

सुबह-ए-बनारस का आडवानी ने उठाया लुफ्त

42
0

सुबह-ए-बनारस का आडवानी ने उठाया लुफ्त

 

 

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी ने अपना 90 वां जन्मदिन बाबा विश्वनाथ की नगरी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाया। वैसे तो आने वाली 8 नवम्बर को लालकृष्ण आडवानी का जन्मदिन पड़ता है। लेकिन शनिवार को देव दीपावली का लुफ्त उठाने के बाद यहां पर ही उन्होने अपने जीवन का 90 वां जन्मदिन दीपों के बीच मनाया। इसके बाद सुबह काशी का लुफ्त उठाते नजर आये। पार्टी के मार्गदर्शक मंजल के सदस्य और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी ने देर रात देव दीपावली का लुत्फ उठाने के बाद सुबह बनारस का नजारा लेने का आनंद भी उठाया। इसके लिए वो भो में ही वाराणसी के भैंसासुर घाट आ पहुंचे थे।

ठीक सूर्योदय के समय लालकृष्ण आडवानी भैंसासुर घाट पहुंच गए। सूत्रों की माने तो आडवानी की दिली इच्छा थी कि सुबह-ए-बनारस का नजारा देखा जाए इसके लिए उन्होने कई तैयारियां की थी। पहले ही सूर्योदय का समय पता किया था। ठीक सूर्योदय के समय वो इस नजारे को देखने पहुंच गए। भाजपा का ये दिग्गज कल शाम को बाबा की नगरी में देव दीपावली का नजारा देखने गंगा घाट तक आ पहुंचा। गंगा घाट पर देवताओं के स्वागत के लिए दीपों की कतारों को देख आडवानी बाग-बाग हो गए।

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में आडवानी का ये दौरा काफी चर्चा में भी है। इस दौरान उन्होने मोटरबोट में सवारी करते हुए इस प्राचीन शहर की इमारतों मंदिरों और भवनो का नजारा देखा। इसके साथ ही उन्होने गंगा की महाआरती का भी आनंद उठाया। इस दौरे में उनकी पुत्री प्रतिभा आडवानी भी मौजूद रहीं। समर्थकों में भैसासुर और खिड़किया घाट पर एक अदभुद रंगोली बनाई जिसमें लिखा था , श्री एल के आडवानी 90 इयर्स इसके साथ ही अपने जन्मदिन के पहले ही आडवानी ने अपना औपचारिक जन्मदिन मनाया। इस दौरान महामंडलेश्वर संतोष दास, पुत्री प्रतिभा, निजी सहायक दीपक चोपड़ा, भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अशोक धवन, आदि मौजूद रहे।





Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।