Home उत्तर प्रदेश BJP मंत्रियों के लिए जानिये क्या है अच्छी खबर !

BJP मंत्रियों के लिए जानिये क्या है अच्छी खबर !

73
0

दस करोड़ तक के प्रोजेक्ट को देगे मंजूरी

लखनऊ।. यूपी की कैबिनेट बैठक में आज कई अहम फैसला लिए गए व कई फैसलों पर मुहर लगाई गई। लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक की अगुवाई सीएम योगी ने की। बैठक में केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा व महेंद्रनाथ पांडे समेत भाजपा के कई वरिष्ट नेता मौजूद रहे। इसमें इलाहाबाद में होने वाले कुंभ मेले को ध्यान में रखा गया। वहीं सहारपुर में बनने वाली सड़क के लिए दिए जाने वाले अनुदान पर भी चर्चा हुई। सहकारिता में कार्यकाल पूरे हुए अध्यक्षों को हटाकर प्रशासक नियुक्त- सरकारी समीतियां जिनका कार्यकाल खत्म हो गया है उनमें प्रशासनिक अधिकार प्रशासक होंगे। जिन सहकारी समितियों का कार्यकाल खत्म हुआ वहां अगले चुनाव तक सहकारिता विभाग प्रबंधन देखेगा। सहारनपुर में सड़क बननी थी उसमें केंद्र व राज्य दोनों मिलकर अपना अनुदान देंगे। यूपीडा की सहारनपुर-मेरठ हाईवे प्रोजेक्ट  NHAI  को दिया गया है। प्रोजक्ट की लाइबिलिटी सिर्फ NHAI ही नही यूपी सरकार की भी होगीं। मंत्रियों के बजट अधिकार बढ़ाए गए हैं- सभी मंत्री अब 1० करोड़ रुपए तक के प्रोजेक्ट मंजूरी दे सकेंगे। इससे पहले मंत्री 5 करोड़ रुपए तक के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे सकते थे। वहीं 10-25 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए वित्त मंत्री अधिकृत होंगे। 25 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट की फाइल सीएम को जाएगी। गन्ना किसानों का मूल्य बढ़ाया गया- गन्ना परsap को प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है। कुम्ब मेला को देखते हुए इलाहाबाद में तीन अंडर पास बनाए जाएंगे। पिछले कैबिनेट मीटिंग में पास हुए थे जिलों में कमर्शियल अदालतों के गठन का प्रस्ताव पास हुआ। वहीं लकड़ी से जुड़े उद्योगों को बढ़ावे का प्रस्ताव पास हुआ। चांद खमरिया मजा में काला हिरण संरक्षण क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मंजूरी 9 स्थानों को किया गया। चिन्हित पहले चरण में लखीमपुर एयरस्ट्रिप का पुनर्निर्माण का प्रस्ताव पास। उपसा की सहारनपुर सड़क में दो GO समाप्त 20 फीसदी राज्यांश को GFP माना जायेगा। सोशल मिडिया सेल लोकभवन में बनेगा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का प्रस्ताव पास।

इसे भी पढ़े: भाजपा ने जारी की मेरठ नगर निगम के प्रत्याशियों की सूची

       40 सालों से विकास की राह देख रहा है फतेहपुर का एक गांव

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।