Home उत्तर प्रदेश Coronavirus: उत्तर प्रदेश बना अस्पतालों में सबसे ज्यादा 54,000 बेड तैयार करने...

Coronavirus: उत्तर प्रदेश बना अस्पतालों में सबसे ज्यादा 54,000 बेड तैयार करने वाला राज्य

48
0

[object Promise]

कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे अस्पतालों में सुविधाओं की कमी भी होती जा रही है. ज्यादातर अस्पताल मरीजों के लिए बेड की कमी की दिक्कत से जूझ रहे हैं। इन सभी दिक्कतों से लड़ने की कोशिश करते हुए उत्तर प्रदेश कोरोना के इलाज के लिए COVID अस्पतालों में सबसे ज्यादा 54,000 बेड तैयार करने वाला पहला राज्य बना है।

इसके साथ ही प्रदेश के हर जिले में वेंटिलेटर (Ventilator) की बेहतर सुविधा मुहैया कराने में भी उत्तर प्रदेश बना इकलौता राज्य। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद COVID के लिए लेवल–1, लेवल– 2, लेवल– 3 के अस्पतालों की सुविधाओं की टीम–11 की मीटिंग में समीक्षा कर रहे हैं।

प्रदेश में कोरोना का पहला केस तीन मार्च को आया था। तब UP के 36 जिलों में वेंटिलेंटर की सुविधा नहीं थी। महज दो महीनों के अंदर योगी सरकार ने हर जिले को वेंटिलेटर मुहैया कराया। मेडिकल कालेजों के प्रधानाचार्यों को सीएम ने हर कोरोना मरीज की खुद निगरानी करने का निर्देश दिया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉक्टरों के सामने अपनी सेवा से समाज का दिल जीतने का ये मौका है । इसलिए मरीजों की सेवा और देखभाल संवेदनशीलता के साथ करें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि क्षमता का आकलन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में किया जाता है। इसलिए आपदाकाल में बेहतर से बेहतर कार्य करें. प्रदेश सरकार हर प्रकार से सहयोग दे रही है। सीएम ने मीटिंग में सभी चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और टेक्नीशियन को लगातार समुचित प्रशिक्षण देते रहने के भी निर्देश दिए।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।