Home उत्तर प्रदेश police के हत्थे चढ़े तीन लुटेरें, भेजा जेल

police के हत्थे चढ़े तीन लुटेरें, भेजा जेल

74
0

लखीमपुर-खीरी, । कोतवाली पुलिस ने तीन लुटेरों को धर दबोचा है। जिनकें पास से एक बाइक समेत लूट का माल भी बरामद हुआ। पुलिस ने तीन आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया जहां अदालत ने तीनों को जेल भेज दिया है। सदर कोतवाल दीपक शुक्ल ने बताया कि रविवार की रात चैकी प्रभारी रामापुर उग्रेसन, चैकी प्रभारी महेवागंज अनिल कुमार सिंह, सुनीत, सिपाही विजय शर्मा के साथ गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर ने प्रतापीबेहड़ तिराहा पर कुछ लोगों को लूट के माल समते होने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर सदर कोतवाली के गांव रंगीलानगर निवासी मुस्लिम, मोहल्ला हाथीपुर उत्तरी निवासी शरीफ और मुस्लिमनगर निवासी इरफान को दबोच लिया, जबकि थाना मितौली के गांव दरी ताजपुर निवासी शानू फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक, पीतल की धातु का पिटा हुआ मुकुट, दो तमंचा, चार कारतूस, मोबाइल और एक चाकू बरामद किया। उन्होंने बताया कि सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि तीन नवंबर की देर शाम उन्होंने बरामद बाइक रामापुर पुलिस चैकी क्षेत्र के पास से लूटी थी और सभी लोगों ने मिलकर पहली सितंबर की रात राजापुर चैकी क्षेत्र में स्थित वीरबाबा मंदिर से मुकुट चोरी किया था। सदर कोतवाल ने बताया कि बाइक की जांच की गई तो वह थाना खीरी के गांव पनगी खुर्द निवासी बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी सर्वेश कुमार की निकली, जो रामापुर चैकी के पास से लूटी गई थी, जिसकी रिपोर्ट भी सदर कोतवाली में दर्ज है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने तीनों को जेल भेज दिया।

डीएम ने किया धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण
डीएम ने दिए धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश

लखीमपुर-खीरी, । सोमवार को जिलाधिकारी आकाशदीप ने तहसील गोला के धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर केन्द्रों की जमीनी हकीकत जानी। जिलाधिकारी आकाशदीप ने तहसील गोला स्थित एफसीआई, कर्मचारी कल्याण निगम, आवश्यक वस्तु निगम के एक-एक क्रय केन्द्र एवं विपणन शाखा के दो धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विपणन शाखा के केन्द्र प्रभारी हदय नारायण पाण्डेय अनुपस्थित मिले। जिसपर जिलाधिकारी आकाशदीप ने अंसतोष जाहिर करते हुए संबंधित केन्द्र प्रभारी का एक दिन का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी आकाशदीप ने निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि धान खरीद में तेजी लायी जाये। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।

कलेक्ट्रेट में स्थापित हुआ निर्वाचन नियंत्रण एवं शिकायत कक्ष, दूरभाष नंबर जारी

लखीमपुर-खीरी, । उपजिला निर्वाचन अधिकारी उमेश नारायण पाण्डेय ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतू कलेक्ट्रेट स्थिति ई-गर्वनेन्स कक्ष संख्या 14 में निर्वाचन नियंत्रण एवं शिकायत कक्ष स्थापित किया गया है। निर्वाचन नियंत्रण एवं शिकायत कक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अनवरत रूप से कार्यरत रहेगा। इसके प्रभारी अधिकारी सहायक श्रमायुक्त एखलाख अहमद बनाये गये है और तीन पालियों मेें सहायक प्रभारी अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। निर्वाचन नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 05872-279100 और 05872-279996 है। इस दूरभाष पर निर्वाचन से सम्बन्धित कोई भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है और सूचना और जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।