Home उत्तर प्रदेश Youngers की पहली पसंद कौन सी है राजनीतिक पार्टी जानिये !

Youngers की पहली पसंद कौन सी है राजनीतिक पार्टी जानिये !

59
0

Akhilesh Yadav  की Samajwadi Party, पहली पसंद, BJP दूसरे नम्बर की पसंद

सोशल आइकाॅन संस्था ने किया लखनऊ के 41, वाराणसी एवं कानपुर के 12-12 उच्च 

शिक्षण संस्थाओं में सर्वे

लखनऊ । सोशल आइकाॅन संस्था ने लखनऊ महान

गर के लखनऊ विश्वविद्यालय सहित 41 महाविद्यालयों में व्यापक तौर पर सर्वेक्षण कर उ0प्र0 की प्रमुख टीम दलों – सपा, भाजपा व बसपा के पक्ष में जनमत संग्रह किया। सोशल आइकाॅन संस्था के संरक्षक डाॅ0 आर.एस.विश्वकर्मा के निर्देशन में 15 युवाओं की टीम ने कालेज परिसरों में छात्र-छात्राओं से अपनी पसन्दीदा पार्टी के बारे में जानकारी जुटाई गयी। युवाओं में वर्तमान प्रदेश सरकार की कार्य प्रणाली से युवाअेां विशेष कर युवतियों में काफी असंतोष देखा गया। युवतियों का कहना था

 कि भाजपा ने बेटियों के सम्मान में, भाजपा मैदान में, का नारा देते हुए भय मुक्त, अपराध मुक्त सुशासन देने का वादा किया था, परन्तु योगी सरकार ने सात महीने के कार्यकाल में कानून व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया है। योगी सरकार ने तो बहन – बेटियों की कब, कहां आबरू लूट जाये, कोई ठिकाना नहीं। अखिलेश सरकार इस सरकार से हर स्तर पर काफी बेहतर थी। भाजपा अभी तक विकास व जनकल्याण का कोई कार्य नहंी कर केवल बदले की भावना से काम कर रही है। सपा सरकार ने लैपटाॅप वितरण, समाजवादी पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन, पिछड़े वर्ग की बेटियों की शादी सहायता योजना शुरू किया था, जो काफी महत्वपूर्ण व जनकल्याणकारी थी, पर योगी ने इन्हें खत्म कर बहुत ही गलत काम किया।

समाजवादी पेंशन की सराहना मा0 उच्चतम न्यायालय ने भी करते हुए इसे बहुत ही बेहतर कदम बताया था।सर्वे टीम ने लखनऊ विश्वविद्यालय, आई टी कालेज, नेशनल पीजी कालेज, के.के.सी., के.के.वी., श्री गुरू नानक गल्र्स डिग्री कालेज, अमीनाबाद महिला पीजी कालेज, खुन खुन जी गल्र्स पीजी कालेज, अवध गल्र्स डिग्री कालेज, नारी शिक्षा निकेतन, करामत गल्र्स डिग्री कालेज, लखनऊ क्रिश्चियन कालेज, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस गल्र्स डिग्री कालेज, सिटी लाॅ कालेज, काली चरण डिग्री कालेज, गीता लाॅ कालेज, मुमताज पीजी कालेज, ए.पी.सेन. मेमोरियल गल्र्स डिग्री कालेज, रजत डिग्री कालेज, आजाद डिग्री कालेज, स्वतंत्र गल्र्स डिग्री कालेज, रामा डिग्री कालेज, नगर निगम डिग्री कालेज, विद्यांत डिग्री कालेज, शशि भूषण गल्र्स डिग्री कालेज, महानगर गल्र्स डिग्री कालेज, महाराजा बिजली पासी डिग्री कालेज, वी.एस.एन.वी. डिग्री कालेज, राजकीय डिग्री कालेज, विद्यांत हिन्दू पीजी कालेज, पी.एम.एस. डिग्री कालेज, जीएसआरएम मेमोरियल डिग्री कालेज, शिया पीजी कालेज, एसडीएसएन डिग्री कालेज, रामाधीन डिग्री कालेज, सीडी गल्र्स डिग्री कालेज, डीएवी कालेज, अर्जुनगंज विद्या मंदिर के पिछड़े वर्ग के कुल 1879 छात्रों, 4195 छात्राओं, सामान्य वर्ग के 3062 छात्रों, 7201 छात्राओं व अनुसूचित जातिध्जनजाति के 1213 छात्रों, 2942 छात्राओं यानि सभी वर्गध्सम्प्रदाय के 6154 छात्रों व 14338 छात्राओं से कानून व्यवस्था, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के सन्दर्भ में प्रश्न कर जनमत संग्रह किया गया। कुल 20492 छात्र-छात्राओं में 4940 (24.11 प्रतिशत) , सपा को 11,118 (54.26 प्रतिशत) तथा बसपा को 3,864 (18.86 प्रतिशत) ने पसंद किया तथा 2.87 प्रतिशत ने स्पष्ट उत्तर नहीं दिया। पंकज तिवारी, धर्मेन्द्र गौतम, सुनीता यादव, संगीता सिंह, शमा खाॅ की टीम ने 35 दिनेां तक कानपुर व वाराणसी महानगर के विश्वविद्यालयों व डिग्री कालेजों में जनमत संग्रह का कार्य किया। जिसमें महात्मा गांधी काशी पीठ विश्वविद्यालय, डाॅ0 सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, हरिशचन्द्र पीजी कालेज, उदय प्रताप आटोमास कालेज, वाराणसी डीएवी पीजी कालेज, आर्य महिला महाविद्यालय, फैकल्टी आॅफ आर्टस् बीएचयू, लोकबन्धू राजनारायण विधि महाविद्यालय, सुभाष चन्द्र महाविद्यालय, श्री अग्रसेन कन्या पीजी कालेंज, बसन्त कन्या महाविद्यालय पीजी कालेज, मे ओबीसी के 3096 छात्रों, 2439 छात्राओं, सामान्य वर्ग के 5597 छात्रों, 4575 छात्राओं व अनुसूचित वर्ग के 1752 छात्रों, 1721 छात्राओं से सम्पर्क किया गया। इनमें से 9730 की पसंद सपा, 6324 की पसंद भाजपा व तीसरे नम्बर पर 3130 की पसंद बसपा रही। कानपुर के डीएवी कालेज, दयानन्द वूमेन्स ट्रेनिंग कालेज, क्राइस्ट चर्च कालेज, ब्रह्मानन्द पीजी कालेज, जेपीसीएल मनोहर लाल महाविद्यालय, सरदार भगत सिंह डिग्री कालेज, आचार्य नरेन्द्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय, दयानन्द गल्र्स पीजी कालेज, दयानन्द बृजेन्द्र स्वरूप कालेज, दयानन्द कालेज आॅफ लाॅ, जहुरी देवी गल्र्स डिग्री कालेज, महिला महाविद्यालय पीजी कालेज, कानपुर के पिछड़े वर्ग के 788 छात्रों, 1130 छात्राओं, सामान्य वर्ग के 1160 छात्रों, 2161 छात्राअेां व अनुसूचित वर्ग के 421 छात्रों, 835 छात्राओं से सोशल आइकाॅन संस्था की टीम ने सम्पर्क कर जनमत संग्रह किया। जिनमें से 13182 ने सपा केा पसंद किया, वहीं दूसरे स्थान पर 8076 ने भाजपा और तीसरे स्थान पर 4421 ने बसपा को पसंद किया। सामाजिक न्याय चिन्तक लौटन राम निषाद ने सोशल आइकाॅन संस्था की टीम के जवाब में कहा कि अखिलेश यादव की सरकार ने जनहित व प्रदेश के विकास में जितना अच्छा कार्य किया पूर्व की किसी सरकार ने न किया था और न भविष्य में सम्भव है। वर्तमान सरकार केवल झूठा प्रचार कर रही है। राम राज की जगह तुच्छ जातिवाद का राज कायम हो गया है। योगी सरकार में हर कार्य जाति देखकर किया जा रहा है। पिछड़े वर्ग के वोट बैंक की बदौलत सरकार बनाने वाली भाजपा पिछड़ों को दरकिनार कर मुख्य रूप से दो जातियों को ही बढ़ावा दे रही है। पूरे प्रदेश में जंगल राज का आलम कायम हो गया है। धार्मिक भावनाओं को भड़काने का राजनैतिक षड़यंत्र किया जा रहा है। पिछड़ा व दलित वर्ग अपने को ठगा महसूस कर रहा है। नोट बंदी व जीएसटी से व्यापारी व कामगार वर्ग काफी परेशान है। मजदूर वर्ग भी रोजी रोटी की तलाश में भटक रहा है। अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा औंधे मुंह गिरेगी।

इसे भी पढ़े:

BJP को छूटा पसीना, Mayor के पांच प्रत्याशी घोषित करने में,अभी 11 बाकी

समाजवादी पार्टी: राष्ट्रीय कार्यकारिणी से शिवपाल यादव बाहर

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।