img

[object Promise]

कोलकाता । शादी के मामले में लड़के और उसके परिवार वाले फूंक-फूंक कर कदम रखते हैं। दूल्हन बिल्कुल उनकी मनमर्जी की होनी चाहिए। तमाम खूबियां गिनाई जाने लगती हैं, जो उन्हें चाहिए। मगर वक्त के साथ मांगें भी बदल रही हैं। नई शर्तें रखी जा रही हैं। अब जैसे कि दूल्हे को सोशल मीडिया चलाने वाली दुल्हन नहीं चाहिए। जी हां, यह जानकर आपको अजीब जरूर लगेगा। मगर पश्चिम बंगाल में यह चलन तेजी से जोर पकड़ रहा है।

नहीं होनी चाहिए फेसबुक-वाट्सएप की लत

पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार की नौकरी कर रहा एक युवक शादी के लिए तैयारी कर रहा है। अपनी होने वाली पत्नी के लिए उसकी कुछ अधिक मांगें नहीं हैं, उसे अपनी पत्नी की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच चाहिए और 12वीं तक की पढ़ाई काफी है, लेकिन सबसे प्रमुख शर्त यह है कि लड़की को सोशल मीडिया यानी फेसबुक-वाट्सएप की लत नहीं होनी चाहिए। पश्चिम बंगाल में शादी के लिए विज्ञापनों के मामले में यह नया ट्रेंड है, जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया की लत के मामले में भारत पिछले साल जुलाई तक टाप पर बना हुआ था। देश में फेसबुक चलाने वाले 24.1 करोड़ लोग हैं तो वहीं वाट्सएप का इस्तेमाल 20 करोड़ लोग करते हैं।

[object Promise]
file photo

इस शर्त में छिपा है ये स्पष्ट संकेत

सोशल साइंस विशेषज्ञ प्रशांत राय का कहना है कि जिसने भी शादी के लिए ऐसा विज्ञापन दिया है, निश्चित ही उनका कोई सटीक तर्क होगा। मगर एक बात है कि उस विज्ञापन की आड़ में एक स्पष्ट संकेत है कि शादी के बाद भी उनकी पत्नी का फेसबुक-वाट्सएप के माध्यम से अन्य किसी के साथ सोशल नेटवर्किग साइट पर करीबी संपर्क हो, यह उन्हें पसंद नहीं है।

पैदा हो सकती है दांपत्य जीवन में गलतफहमी

राय के मुताबिक, संभवतः दांपत्य में इस वजह से किसी तरह की गलतफहमी पैदा हो सकती है और सुखी शादीशुदा जिंदगी टूट भी सकती है। यही वजह है कि वर ने विज्ञापन में इन बातों को शामिल किया है। इसके पीछे संदेह भी हो सकता है, क्योंकि कई लोग शक्की स्वभाव के होते हैं।

Read More : संतान से हैं परेशान, इन उपायों से दूर करें ये समस्या

वर नहीं चाहते सोशल मीडिया बने बीच में दीवार

विज्ञापन देने वाले एक वर ने नाम नहीं छापने के शर्त पर कहा- श्मैं खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए शादी करना चाहता हूं। हम दोनों के बीच फेसबुक व वाट्सएप दीवार नहीं बने। देखा जा रहा है कि घरेलू महिलाएं सोशल मीडिया पर इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि वह पति या अन्य किसी की बातों पर ध्यान ही नहीं देती हैं। यही नहीं आए दिन खबरें आती हैं कि वाट्सएप व फेसबुक के माध्यम से अमुक अपराध हुआ। फेसबुक व वाट्सएप पर बुरे प्रस्ताव भी दिए जाते हैं।