Home वायरल खबर इन देशों में भारतीयों को मिलती है फ्री शिक्षा, कोई भी ले...

इन देशों में भारतीयों को मिलती है फ्री शिक्षा, कोई भी ले सकता है एडमिशन

28
0

[object Promise]

अगर आप अपने बच्चों को विदेश में पढ़ाना चाहते हैं और वहां पर होने वाले खर्चे से डरते हैं तो यह खबर जानकर आपके चेहरे पर जरूर चमक आ जाएगी, क्योंकि दुनि‍या के कई देश भारत सहि‍त अन्‍य मुल्‍कों से आने वाले छात्रों को मुफ्त शि‍क्षा देते हैं. कुछ ऐसे भी देश हैं जहां हायर एजुकेशन की फीस बहुत कम है.

अगर आप थोड़ी जानकारी जुटा लें और प्लानिंग कर लें तो फ्री में वि‍देशों में पढ़ाई कर सकते हैं. इनमें से कुछ वि‍देशी छात्रों को फ्री एजुकेशन देते हैं और कुछ में फीस है भी तो काफी कम है.

[object Promise]
-study-overseas

ये हैं वो देश…

1: जर्मनी

यहां पर किसी से कोई फीस नहीं ली जाती. सिर्फ आपको सालाना एडमिनिस्ट्रेशन फीस देनी होती है, जो 11 से 19 हजार रुपये है.

2: नॉर्वे

इस देश में ग्रैजुएट, पोस्‍ट-ग्रैजुएट और डॉक्‍टरेट प्रोग्राम पूरी तरह से फ्री है. हालांकि यहां पर एक शर्त है कि आपको नॉर्वे की भाषा आनी चाहिए.

3: स्‍वीडन

यहां पीएचडी सभी के लि‍ए पूरी तरह से फ्री है. यही नहीं, पीएचडी करने वालों को सरकार की तरफ से हर महीने कुछ पैसे भी मि‍लते हैं.

[object Promise]
eduabroad_

4: फि‍नलैंड

यहां पर यूरोपीय यूनि‍यन और यूरोपि‍यन इकोनॉमि‍क एरि‍या से बाहर के ऐसे छात्रों से ट्यूशन फीस ली जाती है, लेकिन अगर आप यहां की भाषा सीख लेते हैं तो आपसे कोई फीस नहीं ली जाएगी.

5: चेक रि‍पब्‍लि‍क

यहां हर देश के नागरि‍क के लि‍ए हायर एजुकेशन फ्री है. हां, बस शर्त इतनी है कि‍ आपको लोकल भाषा आनी चाहि‍ए.

6: ऑस्‍ट्रि‍या

यहां यूरोपीय यूनि‍यन और यूरोपि‍यन इकोनॉमि‍क एरि‍या के छात्रों की एजुकेश फ्री है और बाकि‍यों से फीस ली जाती है, मगर अच्‍छी बात ये है कि‍ यहां की फीस भी बहुत कम है. भारतीय रुपए में देखें तो यह करीब 55 हजार रुपए सालाना बैठती है.

7: फ्रांस और स्‍पेन

कुछ सरकारी यूनि‍वर्सि‍टी को छोड़ दें तो यहां आमतौर पर हायर एजुकेशन फ्री है.

8: बेल्‍जि‍यम

यहां इंटरनेशनल छात्रों के लि‍ए पढ़ाई फ्री तो नहीं है मगर यहां की फीस बहुत कम है.

9: ग्रीस

यहां इंटरनेशनल छात्रों के लि‍ए पढ़ाई फ्री तो नहीं है मगर यहां की फीस बहुत कम है.

यह केवल प्रारम्भिक जानकारी है.अधिकृत जानकारी संबंधित कंपनी या उनके प्रतिनिधि से ही प्राप्त करें.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।