Home वायरल खबर मर्दों की जगह सभी कर्मचारी महिला होंगी इस होटल में

मर्दों की जगह सभी कर्मचारी महिला होंगी इस होटल में

32
0

[object Promise]

बहराइच. उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ब्लाक मुख्यालय में एक होटल खोला गया. होटल की खास बात यह है कि इसमें मर्दों की जगह सभी कर्मचारी महिला होंगी. इस होटल से ही ब्लाक के सभी दफ्तरों में खाद्य सामान भेजा जाएगा. उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रशिक्षण व अन्य कार्यक्रम कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में चल रहा है. महिलाएं सोलर लैंप के साथ अन्य कार्यों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगारी बन रही हैं. आजीविका मिशन के ब्लाक एंकर नंदकिशोर शाह ने बताया कि महिलाओं में रोजगार को बढ़ाने के लिए यह होटल खोला गया है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त स्वत: रोजगार राजेश जायसवाल तथा चिकित्साधिकारी मोतीपुर डॉ आरएन वर्मा रहे. उपायुक्त ने कहा कि प्रेरणा गृह पान का संचालन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित राधा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा. इसका संचालन महिलाओं के द्वारा किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि ब्लाक मुख्यालय, सीएचची व अन्य सरकारी दफ्तरों में इसी होटल से खाद्य सामग्री की बिक्री की जाएगी. इससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही उनमें नई ऊर्जा होगी. इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेंद्र प्रसाद, विकास खंड प्रबंधक अनुराग पटेल, कनिष्ठ अभियंता विवेक वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी विजय शर्मा आदि मौजूद रहे.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।