Home वायरल खबर 22 साल बाद इस गांव में बजी शहनाई, जानिये कहां से आई...

22 साल बाद इस गांव में बजी शहनाई, जानिये कहां से आई दुल्हन !

27
0

[object Promise]

राजस्थान के धौलपुर जिले से आश्चर्यचकित करने वाली एक खबर सामने आ रही है। यहां एक गांव ने 22 साल के लंबे अतराल बाद बारात देखी। इस शादी के बाद अब गांव के लोगों में उम्मीद जगी है। राजस्थान के धौलपुर जिले में राजघाट गांव के लोगों ने 29 अप्रैल को 22 साल के अंतराल के बाद कोई बारात देखी। दरअसल कोई भी परिवार परिवार अपनी बेटियों की शादी यहां इसलिए नहीं करवाना चाहता है क्योंकि बिजली-पानी की आपूर्ति और रोड की कनेक्टिविटी नहीं है।

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गांव में साल 1996 के बाद से किसी लड़के की शादी नहीं हुई थी और न ही किसी की बारात निकली थी। 22 साल पुराने इतिहास को 29 अप्रैल को गांव पवन सिंह नाम के एक शख्स ने बदला है।
राजघाट गांव धौलपुर जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूर है. फिर भी यहां पर बिजली की सुविधा नहीं है और न ही पीने के लिए साफ पानी मिलता है। गांव के लोग चंबल नदी का पानी पीने को मजबूर हैं।
एक तरफ जहां गांव-गांव शौचालय पहुंचाने की बात कही जा रही है, वहीं वर्तमान समय में यह गांव के लोगों की सोच शौचालय से कोसों दूर है। मूलभूत सुविधाओं के अलावा बात अगर गांव की साक्षरता की जाए तो, यहां पर साक्षर लोग के नाम मात्र के हैं। पुरुषों में तो साक्षरों की संख्या थोड़ी है भी, लेकिन महिलाओं में तो केवल दो ही ऐसी हैं जो अपना नाम मात्र तक लिख पाती हैं।
22 साल बाद गांव में शहनाई बजने के बाद लोगों के चेहरे पर एक उम्मीद की किरण आई है। 22 साल के बाद इस गांव के दूल्हे पवन मध्यप्रदेश के कुसैत से दुल्हन लेकर गांव पहुंचे, तो गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। पवन की शादी के बाद गांव के लोगों में यह उम्मीद जगी है कि अब यहां की मूलभूत सुविधाओं पर जल्द ध्यान दिया जाएगा, ताकि युवाओं की जल्दी ही शादी की जा सके।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।