Home वायरल खबर Scoial media पर वायरल Kiki challenge से है जान का खतरा, पुलिस...

Scoial media पर वायरल Kiki challenge से है जान का खतरा, पुलिस का अलर्ट जारी……….

60
0

[object Promise]

नई दिल्ली । आपने ‘ब्लू व्हेल’ चैलेंज का नाम तो सुना ही होगा। जी हां वही चैलेंज जिसने कई बच्चों की जान ले ली थी। अब ब्लू व्हेल चैलेंज के बाद ‘किकी चैलेंज’ (KiKiChallenge) आ गया है। सोशल मीडिया पर तो आज कल किकी चैलेंज का जादू सा चल गया है। हर कोई अपनी जान पर खेल कर इस चैलेंज को पूरा करने में लग गया है। यहां तक की बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा। कई सितारों ने किकी चैलेंज के अपने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं।

सितारों को देख कर आम लोगों में भी इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है। लेकिन हम आपसे गुजारिश करते हैं कि इस तरह के चैलेंज से दूर रहें क्योंकि इससे आपकी जान को जोखिम भी हो सकता है। इसे किकी चैलेंज ना कह कर अगर ‘Life Challenge’ कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। लोगों के लिए फन बना किकी चैलेंज पुलिसवालों के लिए सिरदर्द बन गया है। इस चैलेंज की वजह से कई हादसे सामने आ रहे हैं। भले ही ये चैलेंज आपको मनोरंजन का हिस्सा लगता हो, लेकिन इसके खतरनाक पहलुओं के बारे में भी सोचना बेहद जरूरी है। ये डांसिंग मूव्स बड़ी दर्घटना को न्योता देने जैसा है।

क्या है ‘KiKi challenge’

सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर किकी चैलेंज क्या है, जिसके पीछे दुनिया पागल हो गई है। दरअसल ‘किकी चैलेंज’ एक कैनेडियन रैप सिंगर का गाना है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 8.2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। शिगी नामक एक कॉमेडियन ने इस चैलेंज की शुरूआत की थी। चैलेंज को पूरा करने के लिए गाड़ी में एक आदमी बैठा होता है जो कि गाड़ी चलाने के साथ ही वीडियो भी बनाता है।

वहीं गाड़ी का आगे का एक दरवाजा खुला होता है जिसके बाहर एक अन्य व्यक्ति चलती हुई गाड़ी की ओर देखकर सड़क पर डांस करता है। साथ में यह गाना भी बज रहा होता है। किकी.. डू यू लव मी। उसकी वीडियो गाड़ी चलाने वाला ही बनाता है। चैलेंज पूरा करने के बाद बाहर नाचने वाले व्यक्ति को कूदकर चलती गाड़ी में अंदर बैठना होता है। तभी इस चैलेंज को पूरा माना जाता है।

बॉलीवुड पर छाया किकी चैलेंज का खुमार

बॉलीवुड सितारों पर भी इन दिनों KiKi challenge का जैसे जादू सा चल गया है। एक्ट्रेस अब अपने नए वीडियो में अलग-अलग तरह की अतरंगी वीडियो करते हुए दिखाई दे रही हैं। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने किकी चैलेंज लेते हुए इस गाने पर चलती गाड़ी के साथ डांस स्पेट किए। नोरा फतेही ने लाल साड़ी में इस चैलेंज को लिया था। अभिनेत्री अदा शर्मा ने नागिन अवतार में इस चैलेंज को पूरा किया है। हालांकि अदा गाड़ी के साथ डांस तो कर रही थीं, लेकिन गाड़ी चल नहीं रही थी। रागिनी एमएमएस रिटर्न्स से बॉलीवुड में अपने कदम जमाने वाली करिश्मा शर्मा ने भी अपना डांस वीडियो शेयर किया है।

पुलिस के लिए सिरदर्द बना KiKi challenge

किकी चैलेंज से भारतीय पुलिस परेशान हो गई है। पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर अभियान चलाए जा रहे हैं जहां पर लोगों को खतरनाक डांस स्टेप न करने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वह लोगों को सोशल मीडिया के जरिए चेतावनी दे रही है। इसे केवल युवा ही नहीं बल्कि छोटे बच्चे भी करने में लगे हैं।

हाल ही में मुंबई, उत्तर प्रदेश पुलिस, दिल्ली और पंजाब पुलिस ने भी ट्वीट कर परामर्श दिए हैं। हाल ही में मुंबई पुलिस ने लोगों से इस चैलेंज को ना करने की अपील की थी और अब दिल्ली और यूपी पुलिस ने ट्वीट के जरिए लोगों से अपील की है कि वो ऐसे खतरनाक चैलेंज को ना अपनाएं।

यूपी पुलिस ने ट्वीट में लिखा, डियर पेरेंट्स kiki आपके बच्चों से प्यार करते है या नहीं ये तो नहीं पता लेकिन आप जरूर अपने बच्चों से प्यार करते हैं। इसलिए अपने बच्चों को जिंदगी में इस तरह के चैलेंज करने से बचाएं। पुलिस की ओर से ट्वीट में टेक्स्ट एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है। जिसमें चलती गाड़ी से उतरते हुए लोगों को गिरते हुए दिखा कर इस चैलेंज को खतरनाक बताने की कोशिश की गई है।

 

कई देशों में लगा प्रतिबंध

किकी चैलेंज कितना खतरनाक है इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कई देशों में इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्पेन, इजिप्ट और यूएई इस डांस चैलेंज पर प्रतिबंध लगा चुका है।

अमेरिकी के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने ट्विटर पर लिखा, ‘ #InMyFeelings चैलेंज को लेकर हम भी आपसे कुछ कहना चाहते है। किसी तरह का भटकाव खतरनाक और जानलेवा हो सकता है, भले ही आप ड्राइवर, पायलेट, या ऑपरेटर हों। अपने वाहन को सुरक्षित ढंग से चलाने पर ध्यान दें।’

बता दें कि यह इस तरह का पहला चैलेंज नहीं है, जो लोगों की जान के लिए खतरा बना हो। इससे पहले भी इसी तरह के कई चैलेंज का लोगों के बीच क्रेज रह चुका है। हम आपको कुछ ऐसे ही चैलेंज के बारे में बताने जा रहे हैं।

कई मौतों की वजह बना ब्लू व्हेल चैलेंज
किकी चैलेंज से पहले ब्लू व्हेल चैलेंज बच्चों के बीच तेजी से फैल रहा था। इस चैलेंज के चलते कई बच्चों को अपनी जान से हाथ तक धोना पड़ा था। इस खेल के जरिए बच्चों को खुदकुशी के लिए उकसाया जाता था। एक ऑनलाइन ऐडमिनिस्ट्रेटर खेलने वालों को 50 दिनों का चैलेंज देता है। हर टास्क पूरा होने के बाद प्लेयर को साबित करने के लिए एक तस्वीर भेजनी होती है। शुरुआत के चैलेंज खास मुश्किल नहीं होते, लेकिन बढ़ते-बढ़ते वे खतरनाक होते जाते हैं, जिनमें आपको खुद को नुकसान पहुंचाने का चैलेंज मिलता है। ये आपको धीरे-धीरे सूइसाइड की ओर मोड़ने लगते हैं। इन टास्क्स को कैसे पेश करना है, यह क्यूरेटर के हाथ में होता है।

आइस बकेट चैलेंज
ऐसे ही पहले आइस बकेट चैलेंज चला था। इसमें बाल्टी में भर कर आइस किसी पर डालने होते थे और लोग ऐसा कर के ये चैलेंज पूरा कर रहे थे। हर शख्स के पास यह चैलेंज पूरा करने के लिए 24 घंटे का वक्त होता है। इस चैलेंज की वजह से व्यक्ति के हाथ-पैर सुन्न हो जाते थे और रक्त का संचार रूक जाता था। इससे व्यक्ति को जान का भी खतरा रहता था।

नमक और बर्फ चैलेंज
नमक और बर्फ चैलेंज चैलेंज अमेरिका और ब्रिटेन से शुरू हुआ था। इसमें चैलेंज करने वाले को अपने हाथ पर नमक लगाना होता है और फिर उस पर बर्फ रखनी होती है। इसके बाद देखा जाता है कि वह कितनी देर तक दर्द सह सकता है। इससे कई बार शरीर का तापमान -20 डिग्री तक पहुंच जाता है और चोट और जलन जैसी घटनाएं भी हुई हैं।

इरेजर चैलेंज
इसी तरह का एक खतरनाक चैलेंज था इरेजर चैलेंज। इसमें व्यक्ति को अपने शरीर के एक हिस्से पर ए से लेकर जेड तक के एल्फाबेट रगड़कर लिखने होते हैं। आखिर में जब उनके उस अंग पर जेड लिखा आ जाता है तो उसे अपने दोस्त से कंपेयर करना होता है। इससे बच्चे अपनी त्वचा को बहुत ज्यादा रगड़ लेते हैं जिससे उन्हें गंभीर चोट तक आ जाती है।

वारहेड चैलेंज
इस चैलेज में व्यक्ति को 10 मिनट के अंदर 150 खट्टी कैंडी खानी होती है। लेकिन ये चैलेंज भी खतरनाक साबित हुआ और इसे पूरा करने के बाद लोगों की जीभ लहू लुहान हो गई।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।