Home राष्ट्रीय मुसलमानों को बुलडोजर से डराना चाहती है भाजपा : महबूबा मुफ्ती

मुसलमानों को बुलडोजर से डराना चाहती है भाजपा : महबूबा मुफ्ती

3
0

डेस्क। बुलडोजर की राजनीति इस समय देश में जोरो से फरमान चढ़ रही है। जहां एक ओर साम्प्रदायिक दंगों ने देश में तनाव की स्तिथि पैदा कर दी है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक नेताओ ने इसे बड़ा सियासी मुद्दा बना दिया है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूब मुफ़्ती ने फिर से बीजेपी पर हमला बोला है। 

एक समय पर भाजपा के साथ पावर में बैठी ममता बनर्जी ने ईद की बधाई देने के साथ हीं बड़ी बात बोल दी। मेहबूबा ने कहा कि बुलडोजर मुसलमानों के खिलाफ राज्य के आतंक का प्रतीक बन गया है। आगे उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा बीजेपी की सरकार उन्हें (मुसलमानों को) इससे (बुलडोजर से) डराने का काम कर रही है।

ईद की बधाई देते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि रोजगार और बिजली-पानी का संकट है, ऐसे में सबसे आसान काम है, हिंदू-मुसलमानों को एक-दूसरे के खिलाफ लड़वाना।

आगे उन्होंने कहा कि अगर ऐसा चलता रहा तो भविष्य में हमारे हालात बहुत खराब होंगे। एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के खराब हालातो के लिए उन्होंने केंद्र को जिम्मेदार ठहराया।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।