Home राष्ट्रीय Ayodhya Ram Mandir: जानें राम मंदिर में क्या है ख़ास

Ayodhya Ram Mandir: जानें राम मंदिर में क्या है ख़ास

25
0
Ayodhya Ram Mandir

Ayodhya Ram Mandir: सनातनियों का वर्षों का इन्तजार खत्म हो गया है। प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम समेत कई बड़ी हस्तियों के साथ विपक्ष के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। वही अब एक सवाल यह भी जनता के मन में उठ रहा है कि आखिर इस राम मंदिर में क्या-क्या विशेष सुविधाएं होंगी। तो आइये जानते हैं क्या विशेष है भव्य राम मंदिर में –

जानकारी के मुताबिक राम मंदिर में जुर्गों, द‍िव्‍यांगों और असहाय लोगों की आवाजाही हेतु सुगम मार्ग बनाया गया है। उनके लिए प्रत्येक सुविधा मंदिर परिसर में ही मुहैया करवाई जाएगी। मंदिर 70 एकड़ जमीन पर बना है। जमीन का 70 फीसदी भाग हरित क्षेत्र होगा। जो लोगों को सुकून देगा और आकर्षित करेगा। बता दें मंदिर में 392 खंभे होंगे और 14 फीट चौड़ी ‘परकोटा’ परिधि होगी जो 732 मीटर लंबी होगी। इसके साथ ही अयोध्या में कुबेर टीला पर जटायु की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। जो बेहद मनमोहक होगी।

राम मंदिर से भारत की आस्था जुडी है। देश के हर वर्ग की जनता बीजेपी की कृतज्ञ है कि उनके प्रयास से प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ। पूरा देश 22 जनवरी का बेसब्री से इन्तजार कर रहा है। जनता का मानना है 22 जनवरी सिर्फ तरीख नहीं उनके प्रभु का दिन है। उनके प्रभु अब पंडाल से मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।