Home राष्ट्रीय प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मिशन शक्ति...

प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

8
0

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के अन्तर्गत महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेंस व एण्टीरोमियो स्कवाॅयड आदि सम्मेलनों का हुआ आयोजन।

अमेठी । मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर ने बताया कि प्रदेश सरकार के चार वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आज जनपद की समस्त 4 विधानसभाओं के तहसील मुख्यालय में ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के अन्तर्गत महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेंस व एण्टीरोमियो स्कवाॅयड आदि सम्मेलनों का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपनी योजनाओं/कार्याें से सम्बन्धित स्टाल लगाये गये। साथ ही जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला एवं पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के कैम्प तथा स्वास्थ्य शिविर लगाये गये, जिसमें आमजनमानस को योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी एवं आवेदन पत्र भरवाये गये तथा स्वास्थ्य शिविरों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ए0एन0एम0, स्टाफ नर्स, पुलिस विभाग की महिला कार्मिकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के नवीन आवेदकों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। सीडीओ ने बताया कि प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज सभी विधानसभाओं के तहसील मुख्यालय में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत ए0एच0 इंटर कॉलेज, तहसील अमेठी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, तहसील तिलोई में राजा विश्वनाथ शरण सिंह इंटर कॉलेज तथा तहसील गौरीगंज में इंदिरा गांधी पी0जी0 कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं, बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के संबंध में तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, तहसील व विकास खण्ड के अधिकारी/कर्मचारी, ए0एन0एम0, स्टाफ नर्स, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाएं व बालिकाएं एवं महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर व जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।