Home स्वास्थ्य-जीवनशैली Happy Friendship Day 2019: ये SMS, Messages, Quotes भेजें यारों को और...

Happy Friendship Day 2019: ये SMS, Messages, Quotes भेजें यारों को और करें विश

33
0

[object Promise]

इस साल दोस्ती का त्योहार 4 अगस्त, रविवार को मनाया जाएगा। दोस्तों के बिना लाइफ बोरिंग सी लगने लगती है। एक सच्चा दोस्त आपके सुख में ही नहीं बल्कि आपके दुख में भी आपके साथ हमेशा खड़ा रहता है। अगर आप भी फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को विश करना चाहते हैं तो उन्हें नीचे दिए गए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। मैसेज, एसएमएस, ग्रीटिंग, शायरी, सोशल मीडिया पोस्ट, वॉट्सएप स्टेटस, फेसबुक मैसेंजर आदि से शुभकामना संदेश और तस्वीरें भेजकर अपने फ्रेंडशिप डे को खास बनाएं। इस खूबसूरत दिन को और ज्यादा यादगार बनाने के लिए कुछ लोग तो मौके पर अपने दोस्तों के साथ पुरानी तस्वीर साझा करने से भी नहीं चूकेंगे। को सोशल मीडिया के जरिए साझा कर अपनी दोस्ती को याद करेंगे। लेकिन आपके लिए यहां हैप्‍पी फ्रैंडशिप डे के कुछ चुनिंदा मैसेज, शुभकामना संदेश और ग्रीटिंग आदि दे रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेजकर उन्हें छोटी सी खुशी दे सकते हैं-

दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवज न समझना,
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।।
-Happy Friendship Day

 

एक चिंगारी आग से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो सिर्फ सोच का फर्क है,
वरना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।।
-Happy Friendship Day

 

friendship samajhdari h samjhauta nhi,
friendship kshama karna h bhulana nhi,
chahe yad dasht chali jaye
ya contact list se no kho jaye,
-Happy Friendship Day

अच्छे दोस्त सितारों की तरह होते हैं,
आप उन्हें हमेशा देश सकते हैं
आप उनके बारे में यह भी जानते हैं
कि ये ऐसे ही रहने वाले हैं।।

[object Promise]

क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,
ना रिश्ता का खून का रिवाज से बंधा,
फिर भी जिंदगीभर साथ देते हैं दोस्त।।
-Happy Friendship Day

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।