Home health कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव: अबतक 12 फीसदी पूरा हुआ टीकाकरण का काम

कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव: अबतक 12 फीसदी पूरा हुआ टीकाकरण का काम

70
0

डेस्क। देश में 18-56 साल के उम्रवर्ग के 77 करोड़ पात्र लोगों में से अब तक केवल 12 फीसद ने कोरोनारोधी टीके की एहतियाती खुराक लगवाई है। अधिकारियों ने मंगलवार के दिन यह जानकारी साझा की है। वहीं अधिकारियों ने यह भी बताया कि इनके अलावा 60 साल या उससे अधिक उम्र के 16.80 करोड़ लोगों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं अग्रिम मोर्चा कर्मियों में 35 फीसद को एहतियाती खुराक लगाई गई है।

आधिकारिक सूत्रों की माने तो अब तक 15.66 करोड़ एहतियाती खुराक दी जा चुकी है जिनमें से 10.39 करोड़ खुराक ‘कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव’ शुरू किए जाने के बाद 15 जुलाई से अबतक के समय के दौरान लगाई गई है। 

वहीं उनके मुताबिक 14 जुलाई तक 18-59 साल उम्रवर्ग के 64,89,99,721 पात्र लोगों में से आठ फीसद को एहतियाती खुराक भी दी गई थी। वहीं उनके अनुसार 15 जुलाई को शुरू किए गए अभियान के तहत राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों ने 9,28,598 विशेष टीकाकरण शिविर भी लगाए हैं।

मंत्रालय के सूत्रों का यह भी कहना है कि रेलवे स्टेशनों पर 4,259, बस स्टेशनों पर 9,183, हवाई अड्डों पर 370, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 1,16,675, धार्मिक स्थलों के मार्ग में 3,522 तथा अन्य स्थानों पर 7,94,589 शिविर भी लगाए गए और लोगों कोनयः सुविधा दी गई। 

उनका यह भी कहना है कि 15 जुलाई से कोविशील्ड की 10,16,78,376, कोवैक्सीन की 1,68,14,771 और कोरबेवैक्स की 85,03,008 खुराक लोगों को दी गई थीं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।