Home health इन 5 ज़रूरी बातों का धूप में निकलने से पहले सर्दी हो...

इन 5 ज़रूरी बातों का धूप में निकलने से पहले सर्दी हो या गर्मी रखें ख्याल

42
0

[object Promise]

यकीनन UV रेज़ से स्किन को बचाकर रखने के लिए सनस्क्रीन काफी ज़रूरी होता है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल ना करें। ये भी सनस्क्रीन जितना ही ज़रूरी है। धूप में पसीने के साथ स्किन से नैचुरल ऑयल भी निकल आता है। अगर आप स्किन को मॉइश्चराइज़ नहीं करेंगी, तो ये अपना मॉइश्चर खोकर ड्राय हो जाएगा। इस मौसम में हमेशा एक ऑयल फ्री मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें।

सिर्फ चेहरा नहीं, आपके होंठों को भी Uv रेज़ से प्रोटेक्शन की ज़रूरत होती है. अगर आप इसे प्रोटेक्ट नहीं करेंगी, तो ये ड्राय और डल हो जाएगा. इतना ही नहीं, ये धीरे-धीरे डार्क नज़र आने लगेगा. इसलिए धूप में जाने से पहले SPF वाला कोई अच्छा लिप बाम ज़रूर लगाएं. ये आपके होंठों को प्रोटेक्शन देने के साथ ही इसे सॉफ्ट-स्मूद भी रखेगा.

होंठों की तरह आपके आंखों को भी प्रोटेक्शन की ज़रूरत होती है। अगर आप इसे धूप से बचाकर नहीं रखेंगी, तो डार्क सर्कल्स और झुर्रियों की परेशानी हो सकती हैं। इसलिए बाहर निकलने से पहले अपने साथ सनग्लासेज़ ज़रूर रखें और इसे पहनकर अपनी आंखों को प्रोटेक्शन दें।

जब आप धूप में निकलती हैं, तो पसीने की वजह से आपकी बॉडी से काफी पानी निकल जाता है। अगर आप इसकी भरपाई नहीं करेंगी, तो स्किन डिहाईड्रेट हो जाएगी और डल नज़र आएगी। इसलिए सिर्फ घर पर नहीं, बाहर निकलने पर भी जितना पानी हो पिएं। इसके साथ ही फ्रेश फ्रूट जूस भी पिएं।

कई ऐसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो धूप में रिएक्ट कर स्किन एलर्जी जैसी परेशानी की वजह बनते हैं। रेटिनॉएड और hydrocortisone इन्हीं में से एक है। अगर आपकी क्रीम या लोशन में ये मौजूद हो तो इन्हें अप्लाई करने के बाद धूप में ना निकलें।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।