Home health घर की खूबसूरती में ये टिप्स लगा देंगे चार चांद ,जरूर करें...

घर की खूबसूरती में ये टिप्स लगा देंगे चार चांद ,जरूर करें ट्राई

35
0

घर की खूबसूरती में ये टिप्स लगा देंगे चार चांद ,जरूर करें ट्राई

कई बार लाखों रुपया खर्च करने के बाद भी आपका घर वैसा नहीं जगमगाता जैसे कि आप कल्पना करते हैं. इंटीरियर का सही चुनाव और डेकोरेशन में जरा सी चूक इसका कारण हो सकती है. आइए आपको 5 ऐसे टिप्स बताते हैं जिनकी मदद से आपका घर पहले से ज्यादा आकर्षक हो जाएगा.ऐसा हो दीवारों का कलर-अगर आपका घर काफी छोटा है तो उसमें डार्क कलर का पेंट करवाना गलत विकल्प होगा. वॉल पर डार्क पेंट के साथ जगह छोटी लगती है और घर में अंधेरा सा छाया रहता है. इसलिए कोशिश करें कि घर में व्हाइट या किसी लाइट शेड की पेंट करवाएं. ऐसा करने से घर में मिनी बल्ब जलाने पर भी ज्यादा रोशनी का एहसास होगा.बेडशीट और पर्दे-दीवारों से मैच करते हुए अगर आप लाइट शेड वाले पर्दे और बेडशीट का इस्तेमाल करें तो और भी अच्छा होगा. घर में लाइट कलर के पर्दे और चादर इस्तेमाल करने से छोटी जगह भी बड़ी लगने लगती है. साथ ही अगर आपकी दीवारों पर बड़ी-बड़ी खिड़कियां हो तो ये और भी बेहतर होगा
.फर्नीचर का सही इस्तेमाल-
घर के अंदर का फर्नीचर मिनी साइज में हो और सभी का शेड लाइट कलर में हो तो घर की चमक दोगुनी हो जाती है. बेड, ड्रेसिंग टेबल, मेज या अल्मारी जैसा कोई भी फर्नीचर सामन्य से थोड़ा छोटा होना चाहिए और लाइट कलर का होना चाहिए. इसमें आप लाइट ग्रीन, ग्रे, पिंक या दूसरे किसी भी कलर का इस्तेमाल सहूलियत के हिसाब से कर सकते हैं.लाइट एंड फ्लोरिंग-
अंधेरे वाले कमरे में रिफ्लेक्टिंग फ्लोरिंग भी अच्छा ऑप्शन है, जिससे कमरे में चमक बढ़ सकती है. साथ ही साथ आप ज्यादा रोशनी वाली लाइट्स का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।