Home health Video : यह एक्टर 2 करोड़ की लग्जरी घड़ी पहनता है ,...

Video : यह एक्टर 2 करोड़ की लग्जरी घड़ी पहनता है , पूरी दुनिया में सिर्फ 15 लोगों के पास है ये बेशकीमती घड़ी

54
0

हमारे फेवरेट बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी किसी से पीछे नहीं हैं। रोलेक्स से लेकर ओमेगा जैसी लग्जरी घड़ियों को पहनकर जब ये स्टार्स निकलते हैं तो वो अपने आप ट्रेंड में छा जाती हैं। बॉलीवुड के कुछ ऐसे स्टार्स जिनके घड़ियों के शौक देखकर आप हैरान रह जायेंगे।

बॉलीवुड के सीरियल किसर यानी इमरान हाशमी का। आपको बता दें इमरान घड़ियों के दीवाने हैं। वैसे तो इमरान के पास कई महंगे ब्रांड की घड़ियां हैं, लेकिन । AudemarsPiguet  उनका फेवरेट ब्रैंड है। इमरान के पास AudemarsPiguet की घड़ी है जिसकी कीमत 2.1 करोड़ है। आपको बता दें इस घड़ी के सिर्फ 32 पीसेज ही बने हैं। भारत में सिर्फ इमरान हाशमी के पास ये घड़ी है।

[object Promise]
किंग खान

बॉलीवुड के किंग खान वैसे तो TAG Heuer ब्रांड को इंडोर्स करते थे, जिसके बाद यह ब्रांड काफी फेमस हो गया था। उनके पास TAG Heuer की बहुत सारी घड़ियां हैं, लेकिन फिलहाल उनकी फेवरेट घड़ी है RoleÛ Cosmograph अक्सर वह वाइट गोल्ड डायल वाली RoleÛ Cosmograph वॉच में नजर आते हैं जिसकी कीमत हैं 12 लाख रूपये।

[object Promise]
दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण का फेवरेट वॉच ब्रांड है Tissot  दीपिका के पास  Tissot की घड़ियों का कलेक्शन है। अक्सर वह  Tissot की क्लासिक प्रिंस डायमंड रोज गोल्ड वॉच पहने नजर आती हैं। आपको बता दें दीपिका की इस घड़ी की कीमत 8 लाख रूपये है।

[object Promise]
जूनियर बच्चन

जूनियर बच्चन के पास भी महंगी घड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन है। इन दिनों वह जिस घड़ी को कैरी करते हैं, वो है Seamaster 300 omega master  आपको बचा दें, इस घड़ी की कीमत साढ़े सात लाख रुपये है।

[object Promise]
नवाब सैफ अली खान

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान को भी अपने महंगे शौक के लिए जाना जाता है। सैफ को घड़ियों का इस कदर शौक हैं कि वो हर तीसरे दिन घड़ी बदलते हैं। सैफ को Jaeger Le&CoultreReverso ब्रांड की घड़ियां पसंद है। सैफ की मौजूदा घड़ी की कीमत 7.1 लाख रुपये है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।