Home politics Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में एकता की दिल्ली में टूट

Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में एकता की दिल्ली में टूट

41
0

Haryana News: हरियाणा में अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही है. इसी बीच पार्टियों के नेताओं का दल-बदल का सिलसिला शुरू हो चुका है. बीजेपी, जेजेपी, आम आदमी पार्टी और अन्य पार्टियों के नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है. गुरुवार को राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली आवास पर सैंकड़ों की संख्या में अन्य पार्टियों से आए नेताओं ने कांग्रेस पर विश्वास जताया. दीपेंद्र हुड्डा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई है. 
गठबंधन में टूट से कांग्रेस को फायदा-

हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के बीच चल रही खींचतान का फायदा कांग्रेस को मिलता दिखाई दे रहा है. बीजेपी-जेजेपी के नेताओं में इस बात का संदेह बना हुआ है कि बीजेपी जेजेपी का गठबंधन खत्म होगा या फिर गठबंधन मिलकर ही चुनाव लड़ेगा. जिसकी वजह से अब पार्टी के नेता कांग्रेस का रूख करने लगे है. दूसरा आप नेताओं को प्रदेश में पार्टी का जनाधार नजर नहीं आ रही है. जिसकी वजह से वो भी पार्टी से किनारा कर रहे है.

एक्टिव मोड में नजर आ रही कांग्रेस-

लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस एक्टिव मोड में नजर आ रही है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की चंडीगढ़ में बैठक का असर ये हुआ कि चार धड़ों में बंटी कांग्रेस अब दो धड़ों में बंटी नजर आई. रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और किरण चौधरी सभी एक मंच पर दिखाई दिए और प्रदेश की गंठबंधन सरकार को जमकर घेरा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कर रहे है. यानि पूरी तरीके से गठबंधन सरकार पर हावी होने का प्लान तैयार हो रहा है.

ये नेता कांग्रेस में हुए शामिल-

अनिल पाल्हावास प्रदेश प्रवक्ता (BJP), सुशील सरपंच कापड़ो एवं उपाध्यक्ष सरपंच एसोसिएशन हिसार, मंजू ढाका जिला उपाध्यक्ष रोहतक (आप), अमित कुमार बनियानी हलका BC प्रधान (रोहतक JJP), अनूप सरपंच बीड़ हांसी अपने सकड़ों साथियों सहित जिसमें गज्जू सरपंच पाल्हावास, राहुल बागी पाल्हावास, सन्नी कुमार कोसली, बजरंग कुमार कोसली, रौनक सांगवान लिसाना, लक्ष्मण पाल्हावास ,मोहित पाल्हावास, दीपक कुमार पाल्हावास, ब्रिजेश रंगा रेवाड़ी, हरमन रेवाड़ी, मोहित यादव कापाटोरी, मनोज यादव सरपंच जाटूसाना, अरविंद कुमार आशियाकी, दीपक पाल्हावास, शिवराज पाल्हावास, प्रताप पाल्हावास, सुनील पाल्हावास, मनीष पाल्हावास, राहुल पाल्हावास, नितिन पाल्हावास, कपिल मालियाकी, जतिन उषमापुर, मनोज पाल्हावास, संजय पाल्हावास, हर्ष पाल्हावास, नवीन पाल्हावास,संजय पाल्हावास, सुनील पाल्हावास, संजीव पाल्हावास, संदीप पाल्हावास,मनोज पाल्हावास, सुरेंद्र पाल्हावास, जयवीर सरपंच गाधला, मोहित सदस्य ब्लॉक समीति जाटूसाना, सत्यनारायण पाल्हावास, सतपाल जिलारा, सुनील बागी पाल्हावास, विजय कुमार प्रजापत चौकी नंबर-2, ब्रहमप्रकाश पाल्हावास, मनोज , अजय सरपंच रोहडाई, गौरव पाल्हावास, सुरेश जांगड़ा, लोकेश जांगड़ा,रित्तिक, रित्तिक कुमार, रोबिन ठाकरान, साहिल जांगड़ा, आदर्श शर्मा ,विनय जांगड़ा, गोविंद यादव खेड़ा खुर्मपुर, अंकित यादव खेड़ा खुर्मपुर, कपिल यादव खेतियावास, नवीन यादव पाल्हावास, महासिंह गाधला, प्रदीप गाधला, एस एन यादव, ललित वर्मा, एन जी गौस्वामी, भरत भूषण, अमित सिंह, मनीष ,रॉकी, तेहरी चिहड़, अरविंद चिहड़, हनी वर्मा,महेंद्र भौरिया बीड़ हांसी, राजबीर भौरिया बीड़ हांसी, भोलू टाक पंच ग्राम पंचायत रामायण एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी बाली सेना, विक्रम बाल्मीकि मेहंदा उपाध्यक्ष बाली सेना, दीपक टाक रामायण आदि के नाम शामिल हैं.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।