Home राष्ट्रीय जनपद में मिशन शक्ति का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जायें:जिलाधिकारी

जनपद में मिशन शक्ति का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जायें:जिलाधिकारी

8
0

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

सुलतानपुर 15 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज एनआईसी कान्फ्रेन्स हाल में मिशन शक्ति (नारी कवच) नारी सशक्तिकरण, नारी सम्मान महिलाओं तथा बच्चों के विरूद्ध हिंसा से रोकथाम हेतु अभियान जनपद में चलाये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार इसे तत्काल लागू किये जाने के लिये जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श कर रणनीति तैयार की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विशेष अभियान जिसे मिशन शक्ति का नाम दिया गया है। इसकी शुरूआत आगामी शारदीय नवरात्र 17 से 25 अक्टूबर के बीच होगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में इस अभियान को महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा किया जायेगा। मिशन शक्ति अभियान के तहत सभी विकास खण्डों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महिलाओं व बालिकाओं को महिला सम्बन्धी कानून व योजनाओं तथा सहायता के विविध माध्यमों से विविध तिथियों में विषयवार आयोजित कराकर तत्सम्बन्धी जानकारी व आत्मरक्षा के गुण व तकनीकी सम्बन्धी प्रशिक्षण दिये जायें। उन्होंने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल इस कार्य में लग जायें।इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।