Home उत्तर प्रदेश करंट लगने से सिंचाई कर रहे किसान की मौत

करंट लगने से सिंचाई कर रहे किसान की मौत

3
0

[object Promise]

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र में खेत की सिंचाई कर रहे एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई है। मऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विजयेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को बताया, “कैलाह गांव का छन्नी (46) मंगलवार रात अपने मामा श्यामसुंदर के खेत की सिंचाई करने गया था, तभी रात में 11000 वोल्टेज का विद्युत तार टूटकर खेत में गिर गया और उसकी चपेट में आकर किसान झुलस गया।”

उन्होंने बताया, “सुबह जब परिजन खेत गए, तब उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।”

सीओ ने बताया, “बहिलपुरवा पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद किसान के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है और दुर्घटना की सूचना जिले के अधिकारियों को दे दी है।”

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।