Home उत्तर प्रदेश संपूर्ण समाधान दिवस, आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का तत्काल करें...

संपूर्ण समाधान दिवस, आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का तत्काल करें निस्तारण…….डीएम

4
0

[object Promise]

कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा,राजस्व वसूली में शिथिलता बरतने वालों पर होगी कार्यवाही…..डीएम

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली में कई विभागों की स्थिति ठीक नहीं है और उनकी क्रमिक उपलब्धि भी गत माह की मासिक वसूली के सापेक्ष पीछे हैं। उन्होंने कहा कि इस माह विशेष प्रयास कर वसूली में सुधार लाए। डीएम ने कहा कि सभी एसडीएम अपनी तहसील के प्रत्येक मद में 10 सबसे बड़े बकायेदारों के नाम चिन्हित कर उसे सार्वजनिक कर वसूली के लिए दबाव बनाएं। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की शिथिलता व उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारी कार्यालय छोड़ कर बाहर निकले व राजस्व कर वसूली में प्रगति व सुधार लाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रति तहसील में सबसे कम वसूली वाले दो-दो अमीनो को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा निरंतर लंबित शिकायतों की समीक्षा की जा रही है सभी अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस, आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि उनकी जमीन पर अवैध कब्जे हो तो उसकी सूचना उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने भूमि आवंटन में खराब प्रगति पर सभी एसडीएम को चेतावनी देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नगर निकायों में कान्हा उपवन के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस सबके साथ सभी विभाग अपने कार्यों के साथ ऑडिट संबंधी कार्य पूरी दक्षता के साथ निर्वाहन व निपटारा करें, जिससे कम से कम ऑडिट आपत्तियां हों। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार, आबकारी अधिकारी आरके वर्मा, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।