Home उत्तर प्रदेश अब अशक्त, दिव्यांग व बुजुर्ग भी आसानी से कर सकेंगे बजरंगबली भगवान...

अब अशक्त, दिव्यांग व बुजुर्ग भी आसानी से कर सकेंगे बजरंगबली भगवान जी के दर्शन

3
0

अब अशक्त, दिव्यांग व बुजुर्ग भी आसानी से कर सकेंगे बजरंगबली भगवान जी के दर्शन

अयोध्या। अशक्त, दिव्यांग व बुजुर्ग भी आसानी से कर सकेंगे बजरंगबली की प्रधानतम पीठ में दर्शन-पूजन। अप्रवासी भारतीय अशोक राय ने हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन व शासन-प्रशासन से अपने खर्च पर लिफ्ट लगवाने की अनुमति मांगी है। गोरखपुर जिला के ग्राम नगवा निवासी अशोक राय इन दिनों थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में रह रहे हैं। इसी वर्ष आठ मई को वे पत्नी के साथ हनुमानगढ़ी का दर्शन करने आए थे। घुटने की तकलीफ के चलते उनकी पत्नी के लिए 85 सीढ़ी चढ़कर हनुमान जी का दर्शन करना बेहद कठिन हो गया।

अब अशक्त, दिव्यांग व बुजुर्ग भी आसानी से कर सकेंगे बजरंगबली भगवान जी के दर्शन
अब अशक्त, दिव्यांग व बुजुर्ग भी आसानी से कर सकेंगे बजरंगबली भगवान जी के दर्शन

पत्नी की दिक्कत बजरंगबली के भक्त अशोक राय के लिए प्रेरक साबित हुई और उन्होंने उसी क्षण हनुमानगढ़ी में लिफ्ट लगवाने का निर्णय किया। यह दिक्कत अकेले अशोक राय की पत्नी की ही नहीं थी। हनुमानगढ़ी की ओर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं के जत्थे के बीच प्राय: ऐसे श्रद्धालु नजर आते हैं, जो अपनी अशक्तता के चलते दर्शन किए बगैर हनुमान जी को प्रणाम कर सीढ़ी के नीचे से ही लौटने को विवश होते हैं।

अब अशक्त, दिव्यांग व बुजुर्ग भी आसानी से कर सकेंगे बजरंगबली भगवान जी के दर्शन
अब अशक्त, दिव्यांग व बुजुर्ग भी आसानी से कर सकेंगे बजरंगबली भगवान जी के दर्शन

अशोक राय के संबंधी एवं स्थानीय कांग्रेस नेता मनीष राय हनुमान जी के दर्शनार्थी के रूप में अपेक्षा जताते हैं कि लिफ्ट लगाए जाने का प्रस्ताव अत्यंत स्वागतयोग्य है और इस दिशा में कोई गतिरोध हो, तो उसे शीघ्र दूर किया जाना चाहिए।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।