Home व्यापार Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: केंद्र सरकार की इस योजना के लाभार्थियों की...

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: केंद्र सरकार की इस योजना के लाभार्थियों की संख्या में तेजी से हो रहा इजाफा

6
0

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: 1 मई 2016 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू प्रदूषण खत्म करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्वला योजना का शुभारम्भ किया तो किसी ने नही सोचा था कि यह योजना इतनी सफल होगी की सालों तक यह चर्चा का विषय बनी रहेगी. बीते कई सालों के आकडे का आकलन करें तो प्रधान मंत्री की इस योजना का लाभ 9.59 करोड़ से अधिक लोगों के मिल चुका है और लगातार योजना के लाभार्थियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. 

सरकारी डेटा के मुताबिक़ एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या 17 करोड़ से अधिक हो गई है सरकार इस योजना के तहत उपभोगताओं को २०० रूपये सब्सिडी प्रदान करता है. इसके साथ ही योजना के तहत महिलाओं का कनेक्शन मुफ्त होता है और कुछ विशेष मौकों पर सरकार की तरफ से योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर भी मिलता है.

केंद्र सरकार की उज्वला योजना के तहत  एपीएल, बीपीएल और राशन कार्ड धारक महिलाओं को फ्री में एलपीजी गैस कनेक्शन मिलता है. केंद्र की यह सबसे सफल योजनाओं में से एक योजना मानी जाती है वर्तमान में इस योजना को सात वर्ष पूरे हो गए हैं. मोदी सरकार की ओर से योजना के लाभार्थियों को होली या दीपावली के पर्व पर आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के उद्देश्य से फ्री गैस सिलेंडर दिया जाता है. 

सरकार ने इस योजन की सब्सिडी साल २०२४ तक जारी रखने की घोषणा की है सरकार की इस घोषणा से सरकार के कंधे पर १३ हजार करोड़ का वित्तीय बोझ बढ़ गया है. योजना के के लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर रिफिल किये जाते हैं. सिलेंडर रिफिल करवाने के बाद लाभार्थी के खाते में २०० रूपये की सब्सिडी तुरत भेजी जाती है. अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ऑफिशियल वेब साइट (https://www.pmuy.gov.in/hi/ujjwala2.html) पर जाकर आपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर 1800-266-6696 पर सम्पर्क करके योजना के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।