img

बिजनेस: आज ईद के मौके पर नेशनल स्टॉक एक्सचें (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) बंद हैं। आज निवेशक शेयर बाजार में निवेश नहीं कर पाएंगे। सूत्रों के मुताबिक़ आज शेयर बाजार बकरीद की वजह से बंद है यह छुट्टी पहले 28 जून को होने वाली थी लेकिन बाद में इसे 29 जून स्थानांतरित किया गया। 

बता दें बीते दिन शेयर बाजार में खूब उछाल देखने को मिला। निफ्टी 154.70 अंक यानी 0.82% की बढ़त रही और ये इंडेक्स 18,972.10 के स्तर पर बंद हुआ. इसी प्रकार सेंसेक्स भी 499.39 अंक यानी 0.79% की बढ़त के साथ 63,915.43 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को बाजार में निफ्टी, सेंसेक्स और निफ्टी बैंक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहे। निफ्टी ने पहली बार 18900 का आंकड़ा पार किया तो वहीं सेंसेक्स भी पहली बार 64,000 का आंकड़ा पार किया। 

जानें कब-कब बंद रहता है शेयर बाजार:

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 
19 सितंबर गणेश चतुर्थी 
2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती
24 अक्टूबर दशहरा
14 नवंबर दीपावली
27 नवंबर गुरु नानक जयंती 
25 दिसंबर क्रिसमस