Home राष्ट्रीय 24 घंटे में कोरोना के 197 नए मरीज, 20 बच्चे भी शामिल

24 घंटे में कोरोना के 197 नए मरीज, 20 बच्चे भी शामिल

18
0

नोएडा में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 197 नए मरीज सामने आए। वही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 151 है। पीड़ितों में 18 साल से कम उम्र के 20 बच्चे भी है। जिनकी निगरानी की जा रही है। सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि 24 घंटे में कुल 1999 सैंपल लिए गए। जिनकी जांच रिपोर्ट आई है। वहीं अस्पतालों में 27 मरीज भर्ती है। लेकिन किसी मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता नहीं है। जिले में सक्रिय मामले बढ़कर अब 750 हो गए है।

जिनका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। उन सभी से कंट्रोल रूम से निरंतर जानकारी ली जा रही है। सीएमओ ने सभी स्कूलों में कोविड की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए है। वहीं स्कूलों में लगातार सैनिटाइजेशन और जिन सेक्टर और सोसाइटी में मरीज मिले है, वहां भी सैनिटाइजेशन कराने के लिए कहा गया है।

सीएमओ ने बताया कि ये अच्छी बात है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। ये आकड़ा निरंतर बना रहे तो कोरोना की लहर को रोका जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना के लक्षण मिलने पर तुरंत जांच कराए।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।