Home राष्ट्रीय अशोक गहलोत ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- चुनाव जीतने से घमंड...

अशोक गहलोत ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- चुनाव जीतने से घमंड आ गया…

3
0

Ashok Gehlot News जयपुर । ED की राहुल गांधी से पूछताछ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार और BJP-RSS पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा- आठ साल में देश में जो भ्रष्टाचार फैला है उसकी आप कल्पना नहीं कर सकते। मेरे पास जो जानकारी है और जो मैंने उद्योगपतियों, व्यापारियों से सुनी है, आप सोच भी नहीं सकते कि इतना बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है। ED ने उन पर ध्यान नहीं दिया।

उनके अपने बहुत सारे लोग हैं, चाहे वे RSS से हों या बीजेपी से, सभी ने लूटा है। खुल्लम-खुल्ला लूट लिया। वो जहां भी बैठे हैं वहां लूटपाट कर रहा है। ये लोग उस पर ध्यान नहीं देते। गहलोत मंगलवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

गहलोत ने कहा- ED रात 12 बजे तक राहुल गांधी से पूछताछ करती रही। कौनसा अपराध किया गया या कौन से अरबों-खरबों धन का शोधन किया गया? जहां अरबों-खरबों की मनी लॉन्ड्रिंग होती है, वहां वे नहीं पूछते।

सीएम गहलोत ने कहा कि मैं मोदी से कहना चाहूंगा, भगवान ने आपको प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया है। आपका कर्तव्य है, आप देश के पीएम हैं।CBI, ED, इनकम टैक्स से देश की जनता के साथ ऐसा व्यवहार न करवाएं। नहीं तो देश आपको भी नहीं बख्शेगा। मैं इसे प्रधानमंत्री का सह-सम्मान कहना चाहूंगा। पीएम पद का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। प्रधानमंत्री हों या मुख्यमंत्री, उनकी बातों में दम होता है।

देश में बन रहा है हिंसा का माहौल

सीएम ने कहा- उनकी हरकतों पर पूरा देश नजर रख रहा है। उनका अहंकार काम करने वाला नहीं है। देश में हिंसा का माहौल है। महंगाई बढ़ रही है। बेरोजगारी का मुद्दा है। देश समझ रहा है। आप कब तक हिंदुओं की बात करके चुनाव लड़ते रहेंगे? हिंदू-हिंदू करके बार-बार चुनाव जीत रहे हैं, इसलिए वे अहंकारी हो गए हैं। कब तक हिन्दू के नाम पर राजनीति करेंगे?

राहुल गांधी के सवालों का नहीं दिया जवाब

गहलोत ने कहा- राहुल गांधी ने अब तक जो सवाल उठाए, केंद्र सरकार ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। चीन ने हमारी सीमा पर कब्जा कर लिया है। दुनिया के देश जानते हैं कि हमारी सीमा पर कब्जा कर लिया गया है, लेकिन केंद्र सरकार ने कभी इसका जवाब नहीं दिया। आज वे हर मामले में ED को आगे बढ़ा रहे हैं।

नेशनल हेराल्ड मामले में दम नहीं, किसी ने एक रुपया नहीं लिया

गहलोत ने कहा- सभी जानते हैं कि इस मामले में कोई दम नहीं है। द नेशनल हेराल्ड 1937 से कांग्रेस का अखबार रहा है। यह एक गैर लाभकारी कंपनी है, कोई भी निदेशक इस कंपनी से निजी काम के लिए एक रुपया नहीं ले सकता है। फिर मनी लॉन्ड्रिंग कहां हुई? ईडी तस्वीर में आया। इस तरह पूरे देश में कई नॉन प्रॉफिट कंपनियां हैं। जो एक एनजीओ के तौर पर भी काम कर रहा है।

कल हर एनजीओ में ईडी की एंट्री होगी। नेशनल हेराल्ड की शुरुआत मोतीलाल नेहरू ने 5000 स्वतंत्रता सेनानियों की मदद से की थी। जब यह अखबार संकट में आया तो कांग्रेस ने मदद की। शेयर ट्रांसफर, कांग्रेस ने की मदद, सब रिकॉर्ड में है। ईडी ने 2015 में इस मामले को बंद कर दिया था, मामले को फिर से खोल दिया गया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।