Home राष्ट्रीय कांग्रेस उम्मीदवार की फकीर बाबा ने की चप्पलों से पिटाई, कारण जानकर...

कांग्रेस उम्मीदवार की फकीर बाबा ने की चप्पलों से पिटाई, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

63
0
कांग्रेस उम्मीदवार की फकीर बाबा ने की चप्पलों से पिटाई, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

[ad_1]

विधानसभा चुनाव 2023 की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले इस वायरल वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा फकीर बाबा को चप्पल भेंट करते दिखाई दे रहे हैं। उसके बाद बाबा उनको उसी चप्पल से पीटते दिखाई देते हैं। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

बड़ी बात ये है कि जब फकीर, सकलेचा की चप्पलों से पिटाई कर रहा था वह बड़े आराम से खड़े होकर मार खा रहे हैं। वीडियो में जो बुजुर्ग चप्पल बरसा रहा है वह फकीर है. कहा जाता है कि फकीर जीत का आशीर्वाद देने के लिए चप्पल मारता है.प्रत्याशी सकलेचा पहले तो उस व्यक्ति (फकीर) को नए चप्पल व बनियान भेंट करते है।

चप्पल लेते है ही बुजुर्ग पहले सिर पर फिर मुंह पर चप्पलों की बारिश कर देता है। सकलेचा बिना विरोध करे मार खाते रहते हैं। इस दौरान पास खड़े किसी की आवाज आती है कि बस, बस हो गया।

MP : कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने फकीर बाबा से लिया चप्पलों का आशीर्वाद

◆ फकीर ने पारस को इस दौरान चप्पलों से पीटकर आशीर्वाद दिया #MadhyaPradeshElection2023 | Paras Saklecha | #ParasSaklecha pic.twitter.com/Nei8VXbxVO



[ad_2]

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।