Home राष्ट्रीय Gyanvapi HC Hearing Udpates: जुमे की नमाज, यूपी में अलर्ट, मस्जिद पर...

Gyanvapi HC Hearing Udpates: जुमे की नमाज, यूपी में अलर्ट, मस्जिद पर बढ़ाई गई सुरक्षा

11
0
Gyanvapi HC Hearing Udpates: जुमे की नमाज, यूपी में अलर्ट, मस्जिद पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Gyanvapi HC Hearing Udpates: राम मंदिर विवाद खत्म होने के तुरंत बाद यूपी में ज्ञानवापी का मुद्दा उठता है। वाराणसी कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर के व्यास तहखाने में 30 साल बाद पूजा-अर्चना (Vyasji Tahkhana Pooja) हो रही है। भक्तों की भीड़ प्रभु के दर्शन हेतु उमड़ रही है। शंख, घंटी और हर-हर महादेव की ध्वनि से ज्ञानवापी परिसर गूंज रहा है। वही व्यास तहखाने में पूजा के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया (Gyanvapi HC Hearing) है। मुस्लिम पक्ष का मत है की हिन्दू अपनी आस्था कायम रखने के लिए उनकी भावनाओं और धर्म का हास्य बना रहे हैं।

जानकारों का कहना है ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिन्दू-पक्ष द्वारा पूजा अर्चना किये जाने से मुस्लिम समुदाय के लोगों में रोष है। सरकार को अनुभूति है कि यदि कड़ी सुरक्षा न की गई तो यह रोष हिंसा का रूप धारण कर सकता है। इसी संदर्भ में यूपी सरकार ने पुलिस को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का आदेश दिया है। आज जुमे के दिन बंद की घोषणा हुई है। लेकिन भक्तगढ़ व्यास तहखाने में प्रभु के दर्शन हेतु लाइन लगाए हुए हैं।

क्यों हुई बंद की घोषणा:

सरकार किसी भी तरह से यूपी की सुरक्षा में सेंध लगते नहीं देख सकती। सरकार को मालूम है ज्ञानवापी का मसला धर्म का मसला है। यदि थोड़ी सी भी चूक हुई तो स्थिति हाथ से बाहर होगी। वही आज ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। याचिका व्यास तहखाना में पूजा पर रोक लगाने की मांग के संदर्भ में है। सुनवाई जुमा नमाज के दिन हो रही है। इसलिए सरकार लगातार सुरक्षा के इंतजाम करने के आदेश दे रही है।
वहीं प्रमुख मस्जिदों में नमाज के वक्त पुलिस को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने के पुलिस मुख्यालय से निर्देश दिए गए हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।