Home राष्ट्रीय मेरा रेप हुआ……………… तुम्हारा जन्म हुआ

मेरा रेप हुआ……………… तुम्हारा जन्म हुआ

5
0

[ad_1]

जीवन हादसों से भरा है। लेकिन कुछ हादसे ऐसे होते हैं जो व्यक्ति को अंदर से तोड़ देते हैं। उसे लगता है काश ऐसा न हुआ होता तो जिंदगी कितनी खूबसूरत होती या जो हुआ उसके बारे में कभी पता ही न चलता। लेकिन सत्य कब तक छुपेगा उसे एक न एक दिन तो सामने आना ही पड़ता है। ऐसी ही एक घटना हुई Louise नाम की एक लड़की के साथ। वह अभी इतने जीवन तक जिसे अपना बाप समझती रही वह उसका बाप था ही नहीं। क्योंकि Louise का जन्म उसकी माँ द्वारा झेली गई बलात्कार की पीड़ा से हुआ। Louise बलात्कारियों में से किसी की बेटी थी। 

ग्लासगो की है। Louise की माँ अपनी अंतिम साँसे ले रही थीं। वह अपनी बेटी से वह सत्य बताना चाहती थीं जिसे उन्होंने अरसों से अपने सीने में दबा रखा था। उनके होंठ कांप रहे थे। वह Louise का हाथ पकड़ती हैं और उसे अपने पास बैठा कर कहती हैं। Louise आज मैं तुम्हें एक सच बताने जा रही हूँ मुझे माफ़ कर देना। Louise को लगता है माँ भावुक होकर ऐसे ही कह रही हैं। लेकिन Louise की माँ सत्य कह रही थीं। वह कहती हैं Louise जिसे तुम अपना पापा समझती हो वह तुम्हारे पापा नहीं हैं। तुम एक रेप पीड़ित महिला की बच्ची हो। उन्होंने तुम्हे सहारा दिया है। Louise अपनी माँ की यह बातें सुनकर कांप जाती है उसकी ऑंखें भर आती हैं। वह भागना चाहती है लेकिन वह अपनी माँ की बात खत्म होने का इंतजार करती है। 

Louise की माँ आगे कहती हैं मैं 21 वर्ष की थी। ग्लासगो से अपने काम के बाद वापस आ रही थी। कुछ अनजान लोगों ने मुझे पकड़ कर मेरा रेप किया। उस समय मैं गर्भवती हो गई थी। मुझे नहीं समझ आ रहा था मैं क्या करूं। तुम्हारे पिता ने मुझे उस स्थिति में अपनाया तुम्हें अपना नाम दिया। माँ की बात सुनकर Louise रोने लगी। वह दूसरे कमरे में गई। उसके पास सोचने का समय नहीं था। वह जब कमरे से बाहर आई तो माँ की मौत हो चुकी थी। उसकी दो बहनें माँ के सम्मुख खडी थी। Louise ने उनको देखा तो उसे महसूस हुआ कि वह सत्य पहले से जानतीं थी। Louise ने अपनी माँ के सर पर हाथ रखा और कहा कोई बात नहीं। आपने वही किया जो मेरे लिए सही था। 

[ad_2]

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।