Home उत्तर प्रदेश यूपी में दर्दनाक हादसा, गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी...

यूपी में दर्दनाक हादसा, गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरी, 15 लोगों की मौत

69
0

कासगंज। उत्तर प्रदेश में एक बड़ा हादसा हुआ है। माघ पूर्णिमा के मौके पर गंगा नहाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई, जिससे उस पर सवार 15 लोगों की मौत हो गई है। घटना के ग्रामीणों द्वारा राहत बचाव कार्य शुरू किया गया है।

यूपी में दर्दनाक हादसा, गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरी, 15 लोगों की मौत
यूपी में दर्दनाक हादसा, गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरी, 15 लोगों की मौत

गंभीर रूप से घायल कई श्रद्धालुओं को बड़े अस्पताल में रैफर किया गया है। इस हादसे में मारे गए सभी लोग माघ पूर्णिमा के मौके पर पटियाली के कादरगंज गंगा घाट पर स्नान करने जा रहे थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कासगंज में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी से करने का निर्देश दिया है। सीएम ने घायलों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली में लगभग 40 से अधिक श्रद्धालु पुरूष, महिला व बच्चे भरे हुए थे और सभी लोग माघी पूर्णिमा पर ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर कादरगंज गंगा घाट पर स्नान करने जा रहे थे।

यूपी में दर्दनाक हादसा, गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरी, 15 लोगों की मौत
यूपी में दर्दनाक हादसा, गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरी, 15 लोगों की मौत

ट्रैक्टर सवार श्रद्धालुओं को लेकर चालक रियावगंज पटियाली मार्ग पर गढ़ई गांव के समीप पहुंचा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान ट्रैक्टर की रफ्तार अधिक होने के चलते चालक नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क के किनारे स्थित एक तालाब में चली गई। तालाब में ट्रैक्टर जाने के बाद ट्राली पलट गई। ट्राली पलटने के चलते उसमें सवार लोग दब गए।

यूपी में दर्दनाक हादसा, गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरी, 15 लोगों की मौत
यूपी में दर्दनाक हादसा, गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरी, 15 लोगों की मौत

घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास से काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और ग्रामीणों ने तालाब में डूबे लोगों को बाहर निकालने के साथ ही पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को तालाब से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।