Technology – ट्वीटर के नए मालिक एलन मस्क इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। हर कोई यह कयास लगा रहा है कि अब ट्वीटर में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वही अब यह संकेत मिले हैं कि ट्वीटर में मैसेज लिखने की सीमा जो अभी तक 280 वर्ड की थी अब खत्म हो जाएगी।
इस बात को खुद एलन मस्क ने कन्फर्म किया है। अगर वास्तव में यह होता है तो इसे ट्वीटर के लिए बड़ा बदलाव माना जाएगा। बता दें ट्वीटर की खरीद से पहले ही एलन मस्क यह साफ कर चुके थे कि उन्हें लगता है कि ट्वीटर पर छोटे ट्वीट की वजह से लोग बाते स्पष्ट नही कह पाते हैं। इसे खत्म करना चाहिए।
एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्वीटर को खरीदा है। ट्वीटर खरीद के बाद एलन मस्क ने ट्वीटर के CEO पराग अग्रवाल, लीगल पॉलिसी चीफ विजया गाड्डे और CFO नेड सेगल सहित टॉप एक्जीक्यूटिव को बाहर का रास्ता दिखाया है.