img

देश– देश मे फर्जीवाड़ा सिर्फ किसी को ठगने के लिए नही बल्कि आज कल लोगो को बेवकूफ बनाने के लिए भी किया जाता है। वही अब मध्यप्रदेश के इंदौर में बजरंग दल की एक लोकल यूनिट ने एक होटल में फर्जी नाम के साथ ठहरे एक युवक और युवती को पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि युवक मुस्लिम था उसने हिन्दू नाम से होटल में एंट्री ली है। बजरंग दल की शिकायत के आधार पर युवक व युवती को हिरासत में ले लिया गया है। पूंछताछ में यह बात सामने आई है कि युवती को भी युवक की असली पहचान का कोई अंदाजा नही था।
इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने बताया बजरंग दल की लोकल यूनिट ने सूचना दी थी कि एक युवक फर्जी नाम से होटल में ठहरा है। उसके साथ एक लड़की भी है। सूचना मिलते ही पुलिस होटल पहुंची और उसने आरोपी को धर दबोजा। लड़की हिन्दू है वही युवक मुस्लिम है उसने अपनी पहचान छुपा रखी थी।
बजरंगदल कन्वीनर तनु शर्मा ने बताया कि यह घटना इंदौर के लासुडिया क्षेत्र का है. बताया जा रहा है युवक के पास से फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुआ है। बजरंग दल ने इस पूरे मामले को लव जिहाद बताया है। वही आरोपी युवक लड़की को विवाह के लिए तैयार करना चाहता था और उसका धर्म परिवर्तित करवाना चाहता था।