national

Nuh Violence News: क्या हैं नूह के हालात, 13 अगस्त तक इंटरनेट निलंबित

×

Nuh Violence News: क्या हैं नूह के हालात, 13 अगस्त तक इंटरनेट निलंबित

Share this article
Nuh Violence News: क्या हैं नूह के हालात, 13 अगस्त तक इंटरनेट निलंबित
Stik playstation, gambar berasal pexels

Nuh Violence News: हरियाणा के नूह में हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हिन्दू मुस्लिम विवाद उफान पर है। वही अब नूह में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं का निलंबन 13 अगस्त तक बढ़ा दिया है। 

हरियाणा के गृह सचिव कहते हैं नूह में अभी स्थिति ठीक नहीं है। हिन्दू-मुस्लिम विवाद की आग में जल रहे हैं। कभी भी कोई हिंसक गतिविधि हो सकती है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नूह में इंटरनेट सेवा के निलंबन को बढ़ाया गया है। 

Advertisement
Full post

पुलिस अधिकारीयों के मुताबिक अभी लोगों के मन में द्वेष का भाव है। कोई भी हिंसक सामग्री का सोशल मीडिया से व्यापक प्रचार-प्रसार कर सकता है। तनाव की स्थिति पर जल्द ही नियंत्रण प्राप्त किया जा सके इसलिए यह निर्णय लिया गया है। 

जानें कब हुई थी हिंसा -

नूंह में 31 अगस्त को हिंसा तब भड़की जब हिन्दू समुदाय की जलाभिषेक यात्रा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया। हिंसा में 6 लोगों की मौके के मौत हुई। हर तरफ गोलियों की आवाज थी। आगजनी की घटनाएं हुईं और जगह-जगह सार्वजानिक सम्पत्ति को हानि पहुंचाई गई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिंसा को साजिश बताया और कहा- जो सार्वजानिक सम्पत्ति का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी। 

war ukraina rusia
tech-news

How To Disable Android Phone App Auto Update: अगर आपका भी बिना इस्तेमाल खत्म हो रहा है डेटा, तो स्मार्टफोन में करें यह सेटिंग