Home राष्ट्रीय Odisha के सांसद ने इस चीज में पीएम मोदी को भी दे...

Odisha के सांसद ने इस चीज में पीएम मोदी को भी दे दी मात, जानिये इनके बारे में !

100
0

Odisha के सांसद ने इस चीज में पीएम मोदी को भी दे दी मात,  जानिये इनके बारे में !

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद अमित शाह समेत 57 और मंत्रियों ने पद और गोपनियता की शपथ ली।

लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में सबसे ज्यादा ताली बटोरने के मामले में एक शख्स ने पीएम मोदी को भी मात दे दी। हम बात कर रहे हैं ओडिशा में अपनी झोपड़ी से निकलते हुए कमजोर से दिखने वाले और ईमानदार माने जाने वाले 64 वर्षीय प्रताप चंद सारंगी की। प्रताप चंद सारंगी जब 56वें नंबर पर शपथ लेने आए तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा।

हर कोई उनकी सादगी को देखकर उनका कायल हो गया। सारंगी को उनकी सादगी की वजह से ओडिशा का मोदी भी कहा जाता है। जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे आज भी कहीं आने.जाने के लिए निजी वाहन का नहीं बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करते हैं। कहा जाता है कि उन्होंने अपना उन्होंने अपना चुनाव प्रचार भी साइकिल पर किया। ओडिशा के बालासोर से पहली बार जीतकर संसद पहुंचे प्रताप चंद्र सारंगी को उनके सादगी के लिए जाना जाता है।

मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ओडिशा में बजरंग दल के प्रमुख रह चुके हैं। और मोदी सरकार में सूक्ष्म  लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय और पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन विभाग में उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार  उनके खिलाफ दंगा करने  धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच घृणा को बढ़ावा देने आपराधिक धमकी और जबरन वसूली के आरोपों के तहत मामले दर्ज हैं।

वह अपनी लाइफस्टाइल के लिएए अपने सादा जीवन और काम के लिए अकसर ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहते हैं। लंबी दाढ़ी और साधारण से कुर्ते पजामे में शपथ लेते सारंगी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रही।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ट्वीट में कहा गया कि प्रताप सारंगी को ‘ओडिशा का मोदी’ कहा जाता है। उनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास केवल 15,000 रुपये नकद हैं। उनकी चल संपत्ति 1.5 लाख रुपये और अचल संपत्ति कुल 15 लाख रुपये की है. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति लगभग 4 करोड़ रुपये थी।

प्रताप चंद्र सारंगी सांसद चुने जाने से पहले ओडिशा के नीलगिरी विधानसभा से 2004 और 2009 में विधायक चुने जा चुके हैं। इससे पहले वह 2014 के लोकसभा चुनाव में भी खड़े हुए थे लेकिन तब उन्हें हार मिली थी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।