Home राष्ट्रीय पैगम्बर विवाद में पाकिस्तान ने निभाई अहम भूमिका देखे रिपोर्ट

पैगम्बर विवाद में पाकिस्तान ने निभाई अहम भूमिका देखे रिपोर्ट

4
0

राजनीति:- भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा को लेकर इस समय भारत समेत खाड़ी देशों में हंगामा मचा हुआ है। जहां भारत मे मुस्लिम समाज लगातार इनके विरोध में प्रदर्शन कर रहा है वही अगर हम बात खड़ी देशो की करे तो वह भारत की चीजो को बहिष्कृत करने की मांग उठा रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नुपूर शर्मा के समर्थक और उनके विरोधियों के बीच जंग छिड़ी हुई है। 

वही अगर हम अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें तो इस मामले में इसने सबसे अधिक फर्जी खबरों को फैलाया है। डिजिटल फॉरेंसिक रिसर्च एंड एनालिटिक्स सेंटर की एक रिपोर्ट में आया की पाकिस्तान की इस हरकत के कारण भारत के कुछ विशेष राज्यो में हिंसा भड़की और मुस्लिम समाज ने नुपुर शर्मा के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। सूत्रों का कहना है कि पैगम्बर मोहम्मद पर हुई टिप्पणी के संदर्भ में अलग अलग देशो ने भारत के विरोध में अभियान चलाए लेकिन अगर हम बात पाकिस्तान की करे तो इसने सोशल मीडिया का उपयोग कर इस संदर्भ में सबसे ज्यादा भ्रामक खबरों को फैलाया है 
अगर हम फर्जी खबरों को फैलाने की बात पर गौर करे तो कहा जा रहा है कि ट्वीट्स के स्क्रीन शॉट लेकर उन्हें अन्य माध्यमों से एक दूसरे तक पहुंचाया गया वही अगर हम सबसे ज्यादा वायरल ट्वीट की बात करे तो वह इंग्लिश क्रिकेटर मोईन मुनीर अली का रहा जिंसमे यह दावा किया गया है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के बहिष्कार की अपील की है। साथ ही उनसे माफी की मांग की है। हालांकि यह दावा झूठा था।
विवाद के दौरान ट्विटर पर ट्रेंडिंग हैशटैग के साथ बातचीत करने वालों के प्रोफाइल की जांच की गई। इसमें यह पाया गया कि 7,000 से अधिक खाते पाकिस्तान से थे। करीब 3,000 यूजर्स सऊदी अरब से थे, 2,500 भारत से थे, 1,400 मिस्र से थे और 1,000 से अधिक अमेरिका और कुवैत से थे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।