Home राष्ट्रीय पैगम्बर मोहम्मद:- जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

पैगम्बर मोहम्मद:- जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

4
0

Nupur Sharma:- पूरे भारत मे इस समय नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को लेकर विरोध जारी है। मुस्लिम समाज लगातार इन दोनों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है और आज दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समाज ने जुमे की नमाज के बाद हाँथ में पोस्टर लेकर दोनो की गिरफ्तारी की मांग की। मस्जिद के बाहर हुए इस प्रदर्शन के संदर्भ में साही ईमाम का कहना है कि उन्होंने इस प्रदर्शन के लिए लोगो से आह्वान नहीं किया है। 

लोगो का कहना है कि पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। सरकार को इस मामले पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए और नुपुर शर्मा व नवीन जिंदल को हिरासत में लेना चाहिए। नवीन जिंदल और नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी का मामला पूरे भारत मे छाया हुआ है वही इन दोनों के बयान पर इनकीं खड़ी देशो में कड़ी आलोचना हुई है। 

 

 

 

जानकारी के लिए बता दें बीते महीने नुपुर शर्मा ने टाइम्स नाऊ समाचार चैनल में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रही डिबेट के दौरान अपना पक्ष प्रस्तुत किया था और पैगम्बर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी जिसके बाद से यह विवाद जन्मा और इसी विवाद के चलते कानपुर में हिंसा भी हुई। हालाकि बीजेपी ने कार्यवाही करते हुए नवीन जिंदल को पार्टी के बाहर का रास्ता दिखा दिया है और नुपुर शर्मा को निलंबित किया है लेकिन बीजेपी के इस निर्णय से मुस्लिम समाज असंतुष्ट है और दोनो की गिरफ्तारी की मांग उठा रहा है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।