Home राष्ट्रीय सोनू सूद ने लिया मनीष कश्यप का पक्ष तो तिलमिला उठ मोहम्मद...

सोनू सूद ने लिया मनीष कश्यप का पक्ष तो तिलमिला उठ मोहम्मद जुबैर

18
0

देश- बीते कई दिनों से सन ऑफ बिहार यानी मनीष कश्यप सुर्खियों में बने हुए हैं। तमिलनाडु पुलिस ने उनपर NSA लगाया है। उनपर फर्जी वीडियो का प्रसारण करने का आरोप है। सोशल मीडिया पर चर्चा हुई कि मनीष कश्यप सोनू सूद को भली भांति जानते थे। 

वहीं अब सोनू सूद ने मनीष कश्यप केस में सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर के माध्यम से अपना मत रखा। सोनू ने लिखा- जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूँ उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज़ उठाई है। हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो। 
पर यह बात मैं यक़ीन से कह सकता हूँ कि वो देशहित के लिये ही लड़ा है। न्याय और क़ानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं। जो भी होगा सही ही होगा। 
सोनू सूद का ट्वीट एक झटके में चर्चा का विषय बन गया। कुछ नामी चेहरे जो स्वयं को स्वतंत्र पत्रकार कहते हैं सोनू से सवाल करने लगें।
ऑल्ट न्यूज के संस्थापक मोहम्मद जुबैर कहते हैं– क्या आप मनीष कश्यप की मुसलमान के प्रति इस नफरत को भी जानते हैं? क्या इसी तरह अपने अंदर का ज़हर उगलने को ‘ देशहित के लिये लड़ा है’ कहते है? नीचे ट्वीट्स को पढ़ने के बाद, अगर आपको अभी भी उसे समर्थन करने का मन करता है क्योंकि उसने आपके इंटरव्यू लिए हैं, तो जरूर सपोर्ट करें।
बोलता हिंदुस्तान से समर राज कहते हैं- डिलीट करोगे या अफसोस करोगे? मगर असल सवाल है कब करोगे।
रितेश कश्यप कहते हैं– मनीष कश्यप की लड़ाई कानून और सरकार से नहीं है , उसकी लड़ाई एक ऐसे इको सिस्टम से है जो हर तरीके से सबल और सक्षम है!
आज एक साधारण घर के बच्चे का कैरियर समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है और समाज के सक्षम लोग मूकदर्शक बने हुए हैं।

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।