देश – दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में है। बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके पिता ने उनका यौन शोषण किया था। वहीं डीसीडब्ल्यू महिला दिवस पुरस्कार समारोह में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने पिता के खौफनाक सच पर खुलकर बात की।
उन्होंने कहा, मैं उस समय बहुत छोटी थी। मुझे समझ नहीं थी। मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया। वह एयरफोर्स में थे। वह एक शराबी थे। उन्हें शराब बहुत पसंद थी। उनके भीतर एक बूंद शराब की गई तो वह पूरी बोतल खत्म कर देते थे। शराब के नशे में वह उपद्रव करते थे। वह बिना किसी कारण हमपर हाथ उठाते। हमें दीवार पर पटक देते थे। खुन निकलता था लेकिन उन्हें तरस नहीं आता।
उन्होंने आगे कहा, वह मेरे लिए बेहद खराब समय था। पिता ने कई बार मेरा यौन उत्पीड़न किया। मैं इससे बहुत सालों में उभर पाई। मुझे अपने पिता की क्रूरता पर बात करने में काफी समय लग गया। 38 साल बाद मैं इस विषय पर बात कर पाई हूँ।
आज मैंने इतने सालों बाद इस विषय पर खुलकर अपना मत रखा है। इसके दो कारण है। पहला अगर मैं न बोलती तो शायद मेरे सर पर पुरुष के अत्याचार का बोझ रहता। वहीं दूसरा कारण यह भी है कि मेरे जैसी कई लड़कियां हैं जिनके ऊपर अत्याचार हुआ है। वह इस विषय पर बोल नहीं पाती हैं। लेकिन शायद इससे वह हिम्मत जुटा पाएं और अपने हक के लिए लड़ सकें।
स्वाति मालीवाल ने कहती हैं यह आसान नहीं है। आप सबसे लड़ सकते हैं लेकिन अपनो से नहीं। जब आपके साथ आपका दोस्त, कोई अजनबी या बॉस गलत करता है तो आप उससे लड़ते हैं। लेकिन अगर यही काम आपके अपने पिता करते हैं तो इस परिस्थिति से निकलना बेहद दर्दनाक होता है। यह मृत्यु के समान दर्दनाक है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।