Home राष्ट्रीय स्वीडन में जानबूझकर जलाई गई कुरान , सऊदी हुआ आगबबूला

स्वीडन में जानबूझकर जलाई गई कुरान , सऊदी हुआ आगबबूला

21
0

स्वीडन: एक तरफ भारत में हिन्दू और मुस्लिम के मध्य विवाद जारी है। वही अब स्वीडन में जानबूझकर कुरान को फूंकने की घटना के सामने आने से विवाद बढ़ गया है। स्वीडन में हुई इस घटना को लेकर सऊदी अरब ने नाराजगी जाहिर की है। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने इस विषय पर बयान जारी कर कहा है कि पवित्र कुरान और मुसलमानों के साथ स्वीडन में जो बेअदबी हो रही है साऊदी अरब उसका विरोध कर रहा है ओर इसकी कड़ी निंदा करता है। सऊदी नफरत, कट्टरपंथी, पवित्र स्थलों या पवित्र ग्रन्थों के साथ अनैतिकता के व्यवहार का तिरस्कार करता है।

जाने क्यों जलाई गई कुरान:-

स्वीडन में मुस्लिमों के पवित्र ग्रन्थ को धुर-दक्षिणपंथी और आप्रवासी समूह के द्वारा जलाया गया। जैसे ही स्वीडन में मुस्लिमों के पाक ग्रन्थ कुरान में आग लगाई गई दंगा भड़क उठा। दंगे ने देखते ही देखते इतना घातक रूप धारण किया कि शहर नोरेशेपिंग में लोगो को चेतावनी देते हुए गोली चला दी। पुलिस की गोली से मौके पर मौजूद तीन लोग घयाल हुए। लेकिन दंगाइयों में कोई खौफ नहीं दिखा। वह लगातार कुरान जलाने के विरोध में माहौल को खराब करते रहे। पुलिस ने इस मामले में 17 लोगों को हिरासत में लिया है। बताते चले यह हिंसा दक्षिणी शहर मालमा में धुर-दक्षिणपंथी रैली के दौरान भड़की है। स्टॉकहोम के उपनगरों , लिनशेपिंग और नोरेशेपिंग जैसे शहरों में ये घटनाएं हुई हैं। स्वीडन पुलिस ने हिंसा मामले में राजनायकों को तलब किया है और उनसे कुरान जलाने के संदर्भ में सवाल किया है।
वही हार्ड लाइन आंदोलन के प्रमुख और डेनिश-स्वीडिश चरमपंथी रसमुस पालूदान ने कुरान जलाने की बात को स्वीकारते हुए कहा कि उन्होंने कुरान को आग के हवाले किया है और वह दोबारा इस काम को दोहराने को तैयार हैं। डॉएचे वैले ने रिपोर्ट से मिली रिपोर्ट के अनुसार रविवार को पालूदान ने नोरेशेपिंग ने एक रैली को चेतावनी दी जिसके बाद इनके विरोध में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुए और हिंसा भड़क गई। बता दें स्वीडन में यह पहली बार नहीं है जब कुरान जलाने के विरोध में हिंसक झड़प हुई है। इससे पहले 2020 में भी ऐसी हिंसक झड़प हुई थी जिसके कई करो को आग के हवाले किया गया था और डेनमार्क में नस्लवाद समेत कई अपराधों के जुर्म में पालूदान को एक महीने के लिए जेल भेजा गया था। यह वही व्यक्ति है जिसने फ्रांस और बेल्जियम जैसे यूरोपीय देशों में कुरान को जलाने की कोशिश की थी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।