Home राष्ट्रीय भारी बारिश से केदारनाथ घाटी में तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों...

भारी बारिश से केदारनाथ घाटी में तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गयी

58
0

केदारघाटी में बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के चले नदी नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के चलते प्रदेश में हादसे भी हो रहे हैं। रातभर हुई बारिश के कारण केदारघाटी में एक तीन मंजिला होटल देखते ही देखते जमींदोज हो गया। 

राहत वाली बात है कि किसी हताहत होने की खबर नहीं है। होटल में रह रहे लोगों ने होटल को पहले ही खाली कर दिया था। केदारनाथ हाईवे जगह-जगह बंद हो गया है। कई स्थानों पर हाईवे वॉशआउट भी हो गया है। केदारनाथ आने-जाने वाले यात्री जगह जगह फंसे हुए हैं।

घाटी में भारी बारिश से हो रहे हादसों को लेकर लोग डरे हुए हैं। लोगों को डर सता रहा है कि कहीं भारी बारिश के चलते उनके घर ना गिर जाए। फिलहाल उत्तराखंड में बारिश जारी है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।