Home राष्ट्रीय सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने क्यों दिया इस्तीफ़ा

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने क्यों दिया इस्तीफ़ा

30
0
Why did SP leader Swami Prasad Maurya resign?
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफ़ा देते हुए पार्टी द्वारा उनके साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस्तीफ़ा के संदर्भ में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि वह समाजवादी पार्टी में बिना किसी पद के रहेंगे और पार्टी के हितार्थ में कार्य करते रहेंगे।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- वह समाजवादी पार्टी में जबसे जुड़े हैं उन्होंने पार्टी का जनाधार बढ़ाने का प्रयास किया है। पार्टी में वह राष्ट्रीय महासचिव के पद पर थे। लेकिन उनके साथ अन्य पार्टी नेताओं से अलग व्यवहार किया जाता था। अन्य महासचिवों के बयानों को पार्टी का बयाना बताया जाता था। लेकिन मेरे बयाना को पार्टी निजी बयाना करार देती। पार्टी के बड़े नेता मेरे बयाना पर मौन रहते। यह चुप्पी और बयानों को निजी बताने की नीति पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला तोड़ने का काम कर रही थी।
उन्होंने आगे कहा- पार्टी का जनाधार बढ़ाने हेतु मैंने लगातार प्रयास किया। जो दलित, आदिवासी और ओबीसी भाजपा के मकड़ जाले में फस गए थे। उनको निकालकर सपा से जोड़ने का कार्य मैंने किया। सभी को जागरूक कर भाजपा की नीति से परिचित करवाया। लेकिन पार्टी के कुछ छोटे नेताओं ने बड़ी आसानी से मेरे बयाना को निजी बयाना बताकर अपनी विचारधारा को आगे बढ़ाया।
Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।