img

Wrestlers Protest:  भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्यवाही को लेकर भारत के पहलवान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। राजनीतिक दल उनके समर्थन में उतरे हैं। लेकिन इस मामले पर अभी तक कोई खिलाड़ी पहलवानों का समर्थन नहीं कर रहा है। अब इस मामले पर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कहा है कि भारत के टॉप खिलाड़ी, क्रिकेटर सब मौन हैं कोई हमारे समर्थन  में नहीं बोला। 

उन्होंने आगे कहा – ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारे देश में बड़े एथलीट नहीं हैं. कई क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अमेरिका में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के दौरान अपना समर्थन दिखाया था. क्या हम इतने भी लायक नहीं हैं? जब हम मेडल जीतते हैं तो सब हमारा समर्थन करते हैं लोग हमारे लिए ट्वीट करते हैं लेकिन आज कोई हमारे साथ नहीं है। क्या यह लोग सिस्टम से इतना भयभीत हैं या यहां भी कुछ चल रहा है। 

वहीं  पीटी उषा की टिपण्णी पर उन्होंने कहा – हम स्वतंत्र हैं, हम संविधान के मुताबिक जीते हैं हम कहीं भी जा सकते हैं। हम आज सड़को पर हैं तो इसका कोई अमुख कारण होगा, शायद हमारी बात नहीं सुनी गई कोई हमारे समर्थन ,में नहीं आया चाहें वह आईओए हो या खेल मंत्रालय। ऐसा नहीं कि हमने उनसे सम्पर्क करने की कोशिश नहीं की पीटी उषा को हमने कॉल किया था उन्होंने हमारा फोन तक नहीं उठाया।