Home politics आजमगढ़ से धर्मेन्‍द्र यादव ने भरा पर्चा, कहा-यहां न मुकाबला था न...

आजमगढ़ से धर्मेन्‍द्र यादव ने भरा पर्चा, कहा-यहां न मुकाबला था न रहेगा, 2024 के मिल मिलेगी नई दिशा

38
0

UP News लखनऊ । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ उपचुनाव के उम्मीदवार को लेकर नामांकन के आखिरी दिन सस्पेंस खत्म कर दिया है। पार्टी ने यहां से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। टिकट मिलते ही धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ आ गए और पार्टी की ओर से अपना फॉर्म भरा। इस मौके पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के लिए कभी कोई मुकाबला नहीं था, न है और न ही होगा। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव के नतीजे 2024 को नई दिशा देंगे।

बताया जा रहा है कि आजमगढ़ की सभी दस विधानसभा सीटों से जीतकर आए समाजवादी पार्टी के विधायक धर्मेंद्र का पर्चा भरने आए थे। नामांकन दाखिल करने के बाद धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। ANI से बातचीत में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव आते ही महंगाई कम हो जाती है और चुनाव के बाद महंगाई बढ़ जाती है। इसलिए हमारी लड़ाई ऐसे लोगों से है। मैं खुशनसीब हूं कि आजमगढ़ के लोगों ने ऐसी ताकतों को कभी पनपने नहीं दिया, यह अब तक का इतिहास है और हमारा यह इतिहास लगातार चलता रहेगा। 

धर्मेंद्र यादव ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि इस उपचुनाव में भी ऐतिहासिक रूप से जनता समाजवादी पार्टी को ताकत देगी। समाजवादी पार्टी से मुकाबला न तो इस जिले में था और न ही किसी का होगा।’

बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ेंगे निरहुआ

बीजेपी ने आजमगढ़ सीट उपचुनाव में दिनेश लाल निरहुआ को फिर से उम्मीदवार बनाया है। वह 2019 का चुनाव अखिलेश यादव से हार गए थे। निरहुआ ने भी आज अपना फॉर्म भरा। उन्होंने लोगों से उन्हें एक मौका देने की अपील की और कहा कि अगर दो साल में अच्छा काम नहीं किया तो उन्हें हटा दें। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह निरहुआ का पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे। ANI से बातचीत में उन्होंने कहा कि यहां के समीकरण को देखकर लगता है कि बीजेपी का सीधा मुकाबला बसपा से होगा। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।