Home राष्ट्रीय Aadhar Card Update : अब घर बैठे अपडेट कर सकते हैं नाम...

Aadhar Card Update : अब घर बैठे अपडेट कर सकते हैं नाम पता और मोबाइल नंबर, कर्मचारी खुद आएंगे घर

2
0

 

डेस्क। वर्तमान समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) में मोबाइल, एड्रेस और बॉयोमेट्रिक अपडेट करना जीतन इम्पोर्टेन्ट है उतना ही जद्दोजहद भरा भी है। आपको जल्द ही इससे छुटकारा मिल सकता है।

बता दें कि केंद्र सरकार पोस्टमैन की मदद से आधार से जुड़ी सर्विसेस को घर पर पहुंचाने की तैयारी में लगी हुईं है। पोस्टमैन ना सिर्फ स्पीड पोस्ट पहुंचाएंगे, बल्कि घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, एड्रेस और बॉयोमेट्रिक अपडेट करने काम भी करेंगे।

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) से मिली जानकारी के अनुसार, 48,000 पोस्टमैन को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे पोस्टमैन रिमोट इलाकों में डोर-टू-डोर आधार को बैंक से लिंक कराने की सुविधा दे सकें। UIDAI की इस  योजना के लिए पोस्टमैन को डिजिटली तौर पर तैयार किया जा रहा है जिससे की वो डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप बेस्ट आधार किट की तरफ से आधार कार्ड होल्डर को सारी सुविधाएं उपलब्ध करा सके।

इसी क्रम में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लैबलेट और मोबाइल बेस्ड किट की मदद से बच्चों का इनरोलमेंट भी किया जाएगा। साथ ही UIDAI की योजना 13,000 बैंकिंग करेस्पांडेंट को ऑनबोर्ड करने की भी है, जो मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत कॉमन सर्विसेज दे रहें हैं। UIDAI की यह योजना देश के करीब 775 जिलों में कम से कम एक आधार सेवा केंद्र खोलने की है।

इस वक्त 72 शहरों में करीब 88 UIDAI सेवा केंद्र हैं। और अगर बाकी आंकड़ों की मानें, तो रोजाना औसतन करीब 50,000 निवासी सेल्फ सर्विस पोर्टल की मदद से एड्रेस, फोन नंबर और अन्य डिटेल अपडेट करते हैं। ज्यादातर यह अपडेट शहरी इलाकों में होते हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में आधार अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र विजिट करना होगा। UIDAI की ओर से देश के सभी 7224 ब्लॉक में मिनी आधार सेवा केंद्र खोलने की योजना है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।