Home politics ईडी बनी कठपुतली उसे नहीं दिख रही बीजेपी और आरएसएस की लूट:-...

ईडी बनी कठपुतली उसे नहीं दिख रही बीजेपी और आरएसएस की लूट:- गहलोत

33
0

राजनीति:- ईडी लगातार राहुल गांधी से पूंछताछ कर रही है कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार ईडी का विरोध कर रहे हैं वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार ईडी की कार्यवाही पर सवाल उठा रहे हैं। जहां अभी हाल ही में पी चिदंबरम ने कहा ईडी की कार्यवाही बेकार है। वही अब अशोक गहलोत ने ईडी की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में चाहे आरएसएस का कोई हो या बीजेपी का उसने लूट मचा रखी है वही इन दोनों संगठनों का जो जहां बैठा है उसने वहां लूट मचाई है लेकिन ईडी का ध्यान उसपर बिल्कुल नहीं जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा आज ईडी स्वतंत्र नहीं है वह दवाब में काम कर रही है उसको कोई अपनी अंगुलियों पर नचा रहा है। वर्ष 2015 में जिस केस को क्लोज कर दिया गया था आज अचानक से उसे पुनः खोला गया है। हो सकता है इसके पीछे कई कारण रहे होंगे लेकिन आज जिस तरह से ईडी काम कर रही है वह वास्तव में उचित नहीं है। अब जिस प्रकार से टारगेट बनाकर लोगो पर कार्यवाही की जा रही है वह स्पष्ट रूप से उनके दोगले दृष्टिकोण का प्रदर्शन कर रही है। 
आज ईडी ने जो तमाशा मचा रखा है उससे जनता परेशान हो गई हैं। इन्हें RSS और BJP की लूट नहीं दिखाई देती ओर न यह उस लूट पर कोई सख्त कार्यवाही करना चाहते हैं। ईडी का यह व्यवहार इस बात का प्रदर्शन कर रहा है कि अब उनकी स्वतंत्रता छीन ली गई है और उसे अब किसी के दिखाए गए मार्ग पर ही चलना रहता है।
उन्होंने आगे मोदी को घेरते हुए कहा आप देश के प्रधानमंत्री हो आपका औचित्य है कि आप देश की सेवा करे और उनके हित के लिए सोचे वही CBI, ED, इनकम टैक्स से इस तरह का व्यवहार न करवाये क्योंकि यह गलत है। अगर आप ऐसा करते रहे तो जनता आपको इसकी सजा अवश्य देगी और आपको आपकी कुटिल नीतियों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।