Home राष्ट्रीय अग्निपथ बना बिहार में ट्रेन आगजनी का कारण, कल के आर्मी नौजवान...

अग्निपथ बना बिहार में ट्रेन आगजनी का कारण, कल के आर्मी नौजवान आज पुलिस पर पत्थर बरसाने पर मजबूर

3
0

 

 

डेस्क। जहां एक ओर भाजपा सरकार के मंत्री अग्निपथ को भारत के लिए एक वरदान बता रहें हैं वहीं एक ओर छात्र इसका पुरजोर विरोध करने में लगे हैं। शांतिपूर्ण प्रदर्शन अब एक हिंसक होकर उभर रहा है। ऐसे में देश में तनाव की स्तिथि बनती नज़र आ रही है। अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध प्रदर्शन की आग अब बिहार के बाद हरियाणा के गुरुग्राम और राजस्थान तक फैल चुकी है। युवाओं का एक बड़ा हिस्सा अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग के लिए सड़कों पर है।

बता दें अग्निपथ भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई स्कीम। भारत के केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने  14 जून को इसकी घोषणा की थी। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को 4 साल के लिए इंडियन आर्मी में भर्ती किया जाएगा। इसके बाद जो अपना 4 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे उनमें से केवल 25 फीसद जवानों को ही स्थायी जॉइनिंग मिलेगी बाकियों को सेना से बाहर कर दिया जाएगा। इसी योजना को लेकर लंबे समय से आर्मी की तैयारी में लगे नौजवान या जॉइन करने की इच्छा रखने वाले छात्र इस समय सड़क पर उतर आएं हैं। इस योजना के खिलाफ बिहार समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में भयानक बवाल चल रहा है ऐसा लग रहा है कि केंद्र सरकार और आर्मी में आने वाले नौजवानों के बीच युद्ध छिड़ गया हो।

बिहार के जहानाबाद, बक्सर, आरा, सहरसा, नवादा और मुंगेर में युवा केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। कई जगहों पर उग्र छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। यह ट्रेनों किन आवाजाही पर व्यापक असर डाल रहा है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  छात्र रेलवे स्टेशन पर सुबह से पथराव भी कर रहे हैं। और सरकार से इस स्कीम को वापस लेने की मांग पर अड़े बैठे हैं।

ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार इस प्रदर्शन को रोकने के लिए जब पुलिस गई तो पुलिस ने रेलवे ट्रैक को साफ करने के लिए उनका पीछा किया जिसपर गुस्साए छात्रों ने पुलिस पर भी पथराव किया गया। यह घटना आरा की बताई जा रही है।

इसके अलावा कैमूर में छात्र भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और वहां उनसब ने मिलकर बवाल करना शुरू कर दिया. बवाल में पत्थर चले जिसके बाद कुछ GRP के कुछ जवान भी मौके पर घायल हुए।

रिपोर्ट्स के मुताबित यह प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि पत्थरबाजी के बाद प्रदर्शनकारियों ने आरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आग लगा दी। जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल को चार नंबर प्लेटफार्म के ट्रैक पर फेंककर उसको आग के हवाले कर दिया। 

आजतक की एक ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने प्लेटफॉर्म नंबर एक, दो और तीन की सभी दुकानों को लूटना शुरू कर दिया। साथ ही छपरा से भी ये खबर सामने आई है कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने ट्रेन तक में आग लगा दी। 

खबरों का सबसे पहले वीडियो अपडेट पाने के लिए विजिट करें हमारा इंस्टाग्राम चैनल

https://www.instagram.com/reel/Ce3GOH5lBH4/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।