Home politics ईडी बेकार में राहुल को कर रही परेशान:- पी चिदंबरम

ईडी बेकार में राहुल को कर रही परेशान:- पी चिदंबरम

6
0

Politics:- हेराल्ड केस में ईडी लगातार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूंछताछ कर रही है। कांग्रेस नेता के पक्ष में कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वही अब इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि ईडी सुप्रीम कोर्ट से ऊपर नहीं है और जिस प्रकार से ईडी उनसे लगातार पूंछताछ कर रही है वह गलत है और उन्हें परेशान करने का तरीका है। 

उन्होंने ईडी की कार्यवाही पर सवाल करते हुए कहा की ईडी की पुरानी आदत है लोगो को परेशान करना और उनके समय को खराब करने की। यह लोग किसी भी व्यक्ति को बुलाते है और उससे 10 से 12 घण्टे पूंछतांछ करते हैं। 30 से 40 सवाल करते हैं और हर बार 5 से 6 सवाल के बाद यह बड़ा गैप लेते हैं दूसरे कमरे में जाते हैं सीढ़ियों पर टहलते है और वापस पुनः सवाल करने के लिए उनके पास आ जाते है। 
उन्होंने कहा इस मामले में सब कुछ रिकॉर्ड है और उन्होंने कोई धांधली नहीं की उन्होंने पूरा टैक्स भरा है जिसका एफिडेविट सुप्रीम कोर्ट को दिया गया है। मुझे नहीं पता यह लोग क्या कर रहे है और उनसे क्या पूंछ रहे हैं। इन्होंने अभी तक इस मामले की एफआईआर भी नहीं दिखाई है हालाकि इस मामले में कोर्ट में सुनवाई जारी है जल्द ही इस मामले में स्पष्ट निर्णय आएगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।