Home politics PM Modi Cabinet Meeting: विपक्ष को जवाब देने के लिए तैयार हो...

PM Modi Cabinet Meeting: विपक्ष को जवाब देने के लिए तैयार हो रहा प्लान?

38
0

PM Modi Meeting: संसद के मानसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम ऑफिस में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की. इन मंत्रियों में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, प्रहलाद जोशी, पीयूष गोयल, अर्जुन मेघवाल, अनुराग ठाकुर के नाम शामिल है. वहीं दूसरी ओर लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा भी शुरू हो गया है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष से दो टूक कहा कि आप जो भी चर्चा चाहते हैं वो होगी लेकिन आप तय नहीं करेंगे कि कौन जवाब देंगे. वहीं मणिपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोनों सदनों में बयान देने की मांग को लेकर विपक्षी गठबंधन पार्टियों (I.N.D.I.A) संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.

विपक्ष बीजेपी पर लगातार हमलावर –

मणिपुर मुद्दे को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमलावर बनी हुई है. यही वजह है कि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा- ”आज संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन है. ‘इंडिया’ की मांग स्पष्ट है. मणिपुर में तीन मई के बाद के भयावह घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री को सदन में एक विस्तृत बयान देना चाहिए‌. यही उम्मीद है कि प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारियों से भागने के लिए कोई ड्रामा नहीं करेंगे, जैसा कि वह ऐसे मौकों पर अक्सर करते हैं. इनकार करना, तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करना, ध्यान भटकाना और बदनाम करना उनकी आदत है.”

कांग्रेस ने संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मणिपुर के विषय पर संसद के भीतर वक्तव्य देना चाहिए, जिसको लेकर पूर्वोत्तर का यह राज्य इंतजार कर रहा है और पूरा देश उनकी ओर देख रहा है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की यह मांग भी है कि समाधान की सामूहिक इच्छा को व्यक्त करने के लिए सदन में चर्चा हो. 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।