img

देश– गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। वही कई लोग गम्भीर रूप से घयाल है। बड़े बड़े राजनेता इसपर अपने बयान दे रहे हैं। वही अब राष्ट्रीय जनता दल ने इस हादसे को इंगित करते हुए सींधे मीडिया को कटघरे में उतार दिया है।
राष्ट्रीय जनता दल की ओर से इस घटना को इंगित करते हुए एक ट्वीट किया गया और कहा गया गुजरात में पुल गिरने से 140 निर्दोष लोगों की हत्या हो गयी लेकिन भ्रष्टाचार और मौतों पर गोदी मीडिया में सन्नाटा है क्योंकि वहाँ 27 वर्षों से BJP सरकार है। 
गोदी मीडिया मोदी-शाह के गृह राज्य में कोई दोष और अवगुण तो देखेगी नहीं?कल्पना कीजिए अगर 140 मौतें गैर-भाजपा शासन में होती तो?अगर 140 मौतें गैर-भाजपा शासन में होती तो अब तक मीडिया में तूफ़ान आ चुका होता?
गोदी मीडिया उन राज्यों की सरकारों की ज़िम्मेवारी तय कर इस्तीफ़ा माँग रही होती। दो टके के विश्लेषक अपना फूहड़ ज्ञान बाँट रहे होते लेकिन चूँकि गुजरात में 27 सालों से BJP सरकार है इसलिए सब बिकाऊ लोग मौन है।